हरदोई:- नगर पालिका परिषद में कई अध्यक्ष आये और चले गये लेकिन लेखाकार बालेश्वर मिश्रा अपनी कुर्सी पर आज भी काबिज हैं...
हरदोई:- नगर पालिका परिषद में कई अध्यक्ष आये और चले गये लेकिन लेखाकार बालेश्वर मिश्रा अपनी कुर्सी पर आज भी काबिज हैं,शासन ने कभी इनका तबादला करने की जहमत नही उठाई,भौकाल हैं तभी तो मिश्रा जी को कोई हटा नही पाया,तमाम सिकायते हुए तमाम आरोप लगे लेकिन मिश्रा जी पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई,इसी कुर्सी के दम पर आकूत संपत्ति के मालिक बन गये बालेश्वर,ऐसे सभासद ने आरोप लगाये हैं...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments