Breaking News

#@बिजली विभाग में रिश्वत खोरी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है@#


#@बिजली विभाग में रिश्वत खोरी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है@#

हरदोई/बिलग्राम बिजली कनेक्शन व मीटर लगवाने के नाम पर उपभोक्तओं  को परेशान कर उनसे  खर्चा के नाम पर उनसे धन उगाही करने का सिलसिला बहुत तेजी से चल रहा है भृष्टाचार के ख़िलाफ़  सरकार बड़े बड़े बादे कर रही है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सरकार के वादे हवा हवाई साबित हो रहे है बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कागजी कार्यवाही में तो उत्तर प्रदेश को सौभाग्य योजना का लाभ सभी नागरिकों को दे दिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही व्यान कर रही है हरदोई जनपद में अभी सैकड़ो गांव ऐसे है जिनमे उपभोक्ताओं को मीटर थमा दिया गया लेकिन खर्चा न मिल पाने के चलते  बिजली विभाग के अधिकारियो व  कर्मचारियो ने मीटर नही लगाए है और उपभोक्ताओं को बिल थमा रहे है  
 ऐसा ही एक मामला बिलग्राम पावर हाउस का सामने आया जहा पर बिलग्राम पावर हाउस के सरकारी कर्मचारी  विद्या सागर उपभोक्ता से मीटर लगाने  के नाम पर खर्चा ले रहा था उसी समय किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया... 
अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन ऐसे कर्मचारियो पर किस प्रकार कार्यवाही करेगा या फिर  प्रशासन ऐसे कर्मचारियों की शिकायत को अनदेखी करके ठण्ठे बस्ते में डालने का काम करेगा...
डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments