#@चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई@#
#@चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई@#
जौनपुर:- 8 फरवरी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने पांच वर्ष से अधिक लंबिवत मामलो जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डीडीसी, एसओसी तथा अन्य सभी चकबंदी विभाग के अधिकारी को प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर मामलों को शीघ्र निस्तारित करें. समीक्षा के दौरान सबसे अधिक लंबित मामले डीडीसी और एसओसी के पास पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी/ कर्मचारी काम ठीक से और समय पर नहीं पूर्ण कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाये. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन गांवों का चकबंदी के पश्चात कब्जा परिवर्तन नहीं किया गया है वहा मौके पर एसडीएम और सीओ चकबंदी जाकर कब्जा परिवर्तन कराएं. जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के अनुसार जनता के हित में कार्य करें, जिससे आम जनमानस को कोई परेशानी न हो...
ब्यूरो "डा. प्रमोद वाचस्पति जी" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments