#@मतदान पार्टियां 03 मई को रवाना होगी तथा 04 मई को मतदान करायेगी@# #@मतदान के उपरान्त नगर पालिका परिषद पिहानी की मतपेटी जीआईसी पिहानी में तथा हरदोई की मतपेटी तहसील सदर में रखी जायेंगी@#
#@मतदान पार्टियां 03 मई को रवाना होगी तथा 04 मई को मतदान करायेगी@#
#@मतदान के उपरान्त नगर पालिका परिषद पिहानी की मतपेटी जीआईसी पिहानी में तथा हरदोई की मतपेटी तहसील सदर में रखी जायेंगी@#
#@हरदोई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद पिहानी के रिक्त अध्यक्ष पद व वार्ड संख्या 12 व 13 के रिक्त सदस्य पद तथा नगर पालिका परिषद हरदोई के वार्ड संख्या 10 के रिक्त सदस्य पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान पार्टियां 03 मई 2021 को रवाना होगी तथा 04 मई 2021 को मतदान के उपरान्त सील्ड मतपेटियॉं निम्न मतगणना केन्द्रों पर रखी जायेगी@#
#@उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद पिहानी की मतपेटियां राजकीय इण्टर कालेज पिहानी में तथा नगर पालिका परिषद हरदोई की मतपेटियां तहसील सदर में रखी जायेगी और नगर पालिका परिषद पिहानी की मतगणना नवीन मण्डी स्थल शाहाबाद में तथा नगर पालिका परिषद हरदोई की मतगणना तहसील सदर में की जायेगी@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments