Breaking News

#@हरदोई:- बैंकों में नही हो रहा कोविड़ 19 गाइडलाइन का पालन@#


#@हरदोई:- बैंकों में नही हो रहा कोविड़ 19 गाइडलाइन का पालन@#

#@हरदोई,में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद बैंकों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है@#

#@बैंकों में भीड़ के बावजूद किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। सवायजपुर कस्बे में हाइवे रोड स्थित इंडियन बैंक शाखा के गेट से अंदर जाने वाले ग्राहकों को न तो सैनिटाइज किया जा रहा था और न ही सामाजिक दूरी का ही पालन कराया जा रहा था।

बल्कि एक कांस्टेबल ने गाइडलाइंस की तार तार की धज्जियां

 बैंक के अंदर उपभोक्ता भी एक दूसरे से पहले काम कराने की जुगत में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने में व्यस्त थे। 

ऐसे में साफ है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए यदि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, तो बैंकों में आने वाले उपभोक्ता भी इसके शिकार होने से नहीं बच सकते@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments