Breaking News

#@हरदोई:- तीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार@#




#@हरदोई:- तीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार@#

टड़ियावां: थाना क्षेत्र में कच्ची शराब निकासी माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है।शनिवार को पुलिस ने एक महिला सहित एक पुरुष को तीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया@#
#@प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पुलिस द्वारा गांव अजीजपुर निवासी आशा पत्नी स्व.आशाराम को 10 लीटर एवं गांव सिहौना निवासी सुभाषचंद्र उर्फ छोटक्के पुत्र ओम प्रकाश को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई@#

खोज जारी है. 24×7न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र‌ की रिपोर्ट...

No comments