Breaking News

#@हरदोई:- तहसील- सवायजपुर में : 5 साल से नर्सरी तक के बच्चों को मुफ्त बाटी गई किताबेें@#



#@हरदोई:- तहसील- सवायजपुर में : 5 साल से नर्सरी तक के बच्चों को मुफ्त बाटी गई किताबेें@#


#@हरदोई:- तहसील- सवायजपुर में : 5 साल से नर्सरी तक के बच्चों को मुफ्त बाटी गई किताबेें@#

#@सवायजपुर - पुस्तक पाकर खिले बच्चों के चेहरे@#

#@स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम@# 

#@इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया@#
#@हरदोई लोनार क्षेत्र दुलारपुर में घर घर जाकर नर्सरी से 5 साल के बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया। संस्थापक शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया@#
#@उन्होंने कहा निशुल्क शिक्षित युवक युवतियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है
शिवराज सिंह ने सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
गांवों में आज भी नर्सरी के बच्चे गरीबी के कारण किताबें नहीं खरीद पाते हैं जिसके कारण पढ़ाई सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि 5 जून तक पुस्तक वितरण अभियान चलाया जाएगा। 
इस मौके पर ग्रामीणों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह की अभियान की सराहना की@#

खोज जारी हैै24×7. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments