Breaking News

#@ग्राम पंचायत हरिहरपुर में प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ@#


#@ग्राम पंचायत हरिहरपुर में प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ@#

#@हरदोई : आज विकास खंड टडियावा के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में ग्राम प्रधान पद हेतु उमा देवी व 11 निर्वाचित सदस्यों कों गोपनीयता की शपथ ग्राम पंचायत के सचिव केशव शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई@#

#@शपथ के पाश्चात ग्राम प्रधान उमा देवी ने गाँव की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य गाँव का विकास कराना है और ग्रामवासियों की सेवा करके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है@#

 #@इस अवसर पर राजेश शर्मा,ठाकुर अनिल सिंह, संदीप, अनिल यादव, तेजपाल यादव,नीरज , अनुज, सागर, सुनील ,अमित, रमेश, देवेंद्र, गुड्डू, पंकज , आदि ग्रामवासी मौजूद रहे@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments