हरदोई:- ब्लॉक सांडी के ग्राम बखरिया के प्रधान पद चुनाव हेतु बनाये गए पोलिंग बूथ 90,91और 92 में कुल वोट 1706 थे लेकिन वोट खुलने पर कुल वोट 1742 निकले है जिसमे पोलिंग बूथ 92 में वार्ड संख्या 10,11,12 और 13 में कुल 529 वोट थे किंतु वोट खुलने पर कुल 565 वोट पाए गए। मतगणना के पश्चात 36 वोट का अंतर पाया गया ।जब RO से इस बात की शिकायत की गई तो RO ने बेईमानी की बात को नकार कर, सभी शिकायतकर्ताओं के साथ बदसलूकी करते हुए बाहर निकाल दिया
हरदोई:- ब्लॉक सांडी के ग्राम बखरिया के प्रधान पद चुनाव हेतु बनाये गए पोलिंग बूथ 90,91और 92 में कुल वोट 1706 थे लेकिन वोट खुलने पर कुल वोट 1742 निकले है जिसमे पोलिंग बूथ 92 में वार्ड संख्या 10,11,12 और 13 में कुल 529 वोट थे किंतु वोट खुलने पर कुल 565 वोट पाए गए। मतगणना के पश्चात 36 वोट का अंतर पाया गया ।जब RO से इस बात की शिकायत की गई तो RO ने बेईमानी की बात को नकार कर, सभी शिकायतकर्ताओं के साथ बदसलूकी करते हुए बाहर निकाल दिया प्रत्याशी रिंकू- पिता- जगन्नाथ बार-बार औरों से विनती करता रहा कि हमारी रिकाउंटिंग करवाई जाए हमारे साथ बेईमानी हुई है लेकिन आरो ने एक न सुनी और आरो ने सभी समर्थकों एजेंटों को और प्रत्याशी को धक्के मार कर बाहर निकलवा दिया गया जो न्यायोचित गलत है। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है की प्रत्याशी की पोलिंग बखरिया ब्लाक साण्डी जनपद- हरदोई/ की बूथ संख्या 90 91 92 की पुना रिकाउंटिंग करवाई जाए और प्रत्याशी के साथ हुआ अन्याय जो प्रत्याशी को आरो द्वारा नहीं मिला न्याय आरो ने कहा हम कुछ नहीं करेंगे तुम्हें जो करना हो करो न्यायालय जाओ मेरा जो करना हो करलो अब देखता हूं प्रत्याशी को सरकार के नुमाइंदों द्वारा या न्यायालय की शरण में जाकर मिलता है न्याय य नहीं।।
हरदोई:- विनोद राजपू ब्यूरो चीफ खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट
No comments