#@हरदोई:- टड़ियावां- कानून ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर चला प्रशासनिक हंटर@# #@बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज@#
#@हरदोई:- टड़ियावां- कानून ब्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर चला प्रशासनिक हंटर@#
#@बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज@#
#@शासन व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।कहीं जीत के जश्न तो कहीं हार के गम में लोग अराजकता पर उतारू हैं।जीते हुए प्रतिनिधि जीत की खुशी में सारे नियमों को दरकिनार कर समर्थकों के साथ जश्न मनाने व विरोधी पक्ष को नीचा दिखाने के लिए अराजकता पर उतारू हैं@#
#@ज्ञात हो कि प्रशासन की सक्रियता के चलते क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छिटपुट वाद विवादों के बीच सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत सारीपुर,टेनी,बाबूपुर कचनारी,हरिहरपुर,हर्रई आदि गांवों में उपद्रवियों द्वारा जारी हुई हिंसक घटनाओं पर स्थानीय पुलिस ने पूरी सक्रियता के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए उपद्रवियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।साथ ही क्षेत्राधिकारी हरियावां की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक राय सिंह की मौजूदगी में थाने पर क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों व सम्भ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शान्ति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई।अन्यथा की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई@#
#@वहीं चुनाव के मद्देनजर जिले में लागू धारा 144 एवं कोविड 19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन के अनुपालन हेतु इंस्पेक्टर राय सिंह के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में ब्यापक प्रचार प्रसार के साथ मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संम्पन्न हुआ।जिसमें लाख प्रयासों के बावजूद मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहर कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं।वहीं विजयी प्रत्यशियों व उनके समर्थकों द्वारा जमकर जश्न भी मनाया गया।जिसके लिए स्थानीय पुलिस द्वारा समझाने के साथ साथ बलप्रयोग भी करना पड़ा@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
इसी क्रम में जीतने वाले ग्राम प्रधानों व उनके समर्थकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बड़ी कार्यवाही की गई।प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रधान अहिरोरी सोनू सिंह, नेम सिंह व 30 समर्थकों,हरिहरपुर के निर्वाचित प्रधान राजेश कुमार,बृजेश,अखिलेश सहित 50 अज्ञात,ग्रामसभा साखिन अमुआपुर से छोटे गाजी,पप्पू,नफीश, बबलू,विनय,सत्यपाल,अवधेश,रमेश सिंह व 35 अज्ञात एवं ग्रामसभा पाला नवनिर्वाचित प्रधान अनीस,अहसान,व 30 अज्ञात एवं ग्राम प्रधान पेंग सन्तराम व 20 अज्ञात आदमपुर प्रधान इन्द्रपाल व 35 लोग अज्ञात वहीं बरबटापुर निवासी रामसहाय व रामप्रताप व 60 अज्ञात आदि सहित लगभग 15 नामजद नवनिर्वाचित प्रधानों सहित लगभग 250 अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध सम्बद्ध धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
No comments