#@हरदोई:- पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार भेजा गया जेल@#
#@हरदोई:- पत्नी की हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार भेजा गया जेल@#
#@टड़ियावां : पत्नी की हत्या के मामले में वांछित नामजद आरोपी पति को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा@#
#@जानकारी के अनुसार 15 मई 2021को थाना क्षेत्र के गांव खनुआ खेड़ा मजरा अलीशाबाद में अपने शराबी पति से तंग आकर घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।जिसके चलते पीड़िता ने खुदकशी कर ली थी।तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.
प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में मु0अ0सँ0235/21 धारा 306 में नामजद आरोपी पति बाबूराम पुत्र मंगली घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा गया@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments