Breaking News

#@हरदोई:- शांतिभंग के उल्लंघन में बारह लोगों का चालान@#


#@हरदोई:- शांतिभंग के उल्लंघन में बारह लोगों का चालान@#

#@टड़ियावां : क्षेत्र में कानून ब्यवस्था को कायम रखने एवं अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस का बदस्तूर अभियान जारी है।प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के अलग अलग गांवों में कुछ अराजकतत्वों द्वारा गांव में गाली गलौज व मारपीट करने,गांव में अशांति फैलाने,शांति ब्यवस्था को भंग करने के आरोप में पुलिस द्वारा बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 सी आर पी सी के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया गया@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments