Breaking News

#@हरदोई:- गुमशुदा महिलाओं को बरामद कर किया पति के हवाले@#


#@हरदोई:- गुमशुदा महिलाओं को बरामद कर किया पति के हवाले@#

#@हरदोई : टड़ियावां : बुधवार को स्थानीय पुलिस द्वारा गुमशुदा चल रही दो महिलाओं को बरामद कर उनके पतियों के हवाले किया गया@#

#@टडियावा : प्रभारी निरीक्षक रायसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर श्रीमती शिल्पा एवं श्रीमती खुशबू के गुमशुदा होने की स्थानीय थाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें पुलिस द्वारा दोनों गुमशुदा महिलाओं को सकुशल बरामद कर उनके पतियों के हवाले किया गया।विधिक कार्यवाही जारी है@#

No comments