#@पुलिस ने एक मनचले को किया गिरफ्तार रिपोर्ट दर्जज@#
#@पुलिस ने एक मनचले को किया गिरफ्तार रिपोर्ट दर्जज@#
#@टड़ियावां : बुधवार को पुलिस नें एक शोहदे को गिरफ्तार किया।जिसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक रायसिंह ने बताया कस्बा निवासी ramu रामू यादव को रास्ते में आने जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 253/21 धारा 294 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments