#@हरदोई:- 19 वर्षीय बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत : पिता के रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौके पर ही मौत@#
#@हरदोई:- 19 वर्षीय बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत : पिता के रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौके पर ही मौत@#
#@हरदोई:- शुक्रवार को सन्दिग्ध परिस्थितियों में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने पिता के घर में कमरे के अन्दर गोली मार ली।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हुई घटना में हरदोई शहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश अवस्थी जो सेवानिवृत्त सैनिक हैं।उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रियांशी जो बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।शुक्रवार की सुबह प्रियांशी ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से कमरा अन्दर से बन्द कर गोली मार ली।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कमरे से गोली की आवाज सुन परिजनों में हड़कम्प मच गया।कमरा अन्दर से बन्द देख परिजन सरिया से किसी तरह कुण्डी खोलकर अन्दर पहुंचे।बेटी का खून से लतपथ शव फर्श पर देख अवाक रह गए।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर जगदीश यादव मौके पर पहुंचे।वहीं सी ओ सिटी विकास जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।परिजन घटना का कारण नहीं बता सके।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए।वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।विधिक कार्यवाही जारी है@#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments