Breaking News

#@हरदोई:- मारे मरिय जियाए जीजै कहावत को चरितार्थ कर रहे जिम्मेदार : प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही ब्यापक धांधली, ग्रामीणों द्वारा की गई जांच की मांग@#


#@हरदोई:- मारे मरिय जियाए जीजै कहावत को चरितार्थ कर रहे जिम्मेदार : प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही ब्यापक धांधली, ग्रामीणों द्वारा की गई जांच की मांग@#

#@कोथावां : ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरी में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है। जिसमें लगभग 20 आवास अपात्रों को दिए जानें का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। महडेउरा, पिपरी, अमरगंज के लाभार्थियों द्वारा बताया गया है कि ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायत तक प्रत्येक आवास दिलाने के नाम पर 10 से 15 हजार रूपये की वसूली की जा रही है। मामले की शिकायत जनपद के उच्चाधिकारियों से लेकर प्रदेश के मुखिया तक की गई। पर कार्यवाही नहीं हुई मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तो यहां तक कह दिया गया कि कोविड टीका करण कार्ड साथ लेकर आएं तभी समस्या सुनी जायेगी। केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार गरीबों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। लेकिन पात्र ग्रामीण ठगी एवं राजनीति का शिकार हो रहे हैं। ब्लॉक कोथावां की ग्राम पंचायत पिपरी में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर नई सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रत्येक लाभार्थी से 10 से 15 हजार रूपये की वसूली की तैयारी अंदर खाने से की जा रही है। अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का तोहफा दिया गया है। जिसमें कई लोगों को पूर्व में भी आवास से लाभान्वित किया जा चुका है।ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान रमा वर्मा पति प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा ने ब्लॉक कर्मियों सहित ग्राम विकास अधिकारी सतेंद्र वीर सिंह से सांठ-गांठ कर प्रत्येक लाभार्थी से वसूली की जिन पात्र लाभार्थियों द्वारा पैसा नहीं दिया गया उन्हें प्रधानी चुनाव में वोट ना देने का हवाला देकर पूर्व की सूची में दर्ज़ नाम को काट दिया गया। गांव की पात्र महिलाओं ने खुल कर मीडिया को सुनाई आप बीती वहीं जिले के आला अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को इस मामले की शिकायत की है। जबकि गांव के कई पात्र खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए विवश हैं। केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार आवास योजना में पारदर्शिता लाने के तमाम प्रयास कर रही है। इसके बावजूद ब्लॉक कर्मियों व प्रधानों की सांठ-गांठ खाऊ कमाऊ नीति पर कोई असर पड़ता नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस बाबत पूछने पर ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र वीर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपरी में पुरानी सूची की जांच कर पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है किसी का नाम सूची से हटाया नहीं गया है। तो प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा ने भी आरोपों को निराधार बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे@#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments