#@हरदोई:- जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति के चलते लकडकट्टो के हौसले बुलंद, कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों से की अभद्रता दी धमकी@#
#@हरदोई:- जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति के चलते लकडकट्टो के हौसले बुलंद, कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों से की अभद्रता दी धमकी@#
#@बिलग्राम : कोविड19 संक्रमण में जहां हज़ारों रुपये खर्च कर लोगों को एक एक सांस की कीमत ऑक्सीजन खरीदने के लिए भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ी।महामारी ने ऑक्सीजन की महत्ता का एहसास करवा दिया।पर्यावरण संरक्षण एवं प्राणवायु की उपलब्धता के लिए जहाँ एक तरफ सरकारें बृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण पर भारी धनराशि खर्च कर रही है।वहीं दूसरी ओर बिलग्राम क्षेत्र में वन विभाग की खाऊ कमाऊ नीति व जिम्मेदारों की सरपरस्ती में लगातार प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों पर लकड़ी माफियाओं का कहर बदस्तूर जारी है।जो सीधे तौर पर ऑक्सीजन का संकट भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं।उस पर नगर के तहसील मुख्यालय पर वन विभाग के कार्यालय पर काबिज जिम्मेदार मौन धारण कर सब कुछ अपनी आंखों को बंद कर यह अवैध कटान करवाने में जुटे हुए हैं।वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है।कोतवाली क्षेत्र बिलग्राम में कन्नौज रोड पर स्थित भाई जी कोल्ड स्टोर के पास दवंग लकडी माफिया समीम हरे आम के पेड़ो पर लेब्रो द्वारा आरा चलवा रहा था।उसी बीच उधर से कुछ पत्रकार गुजर रहे थे।पत्रकारों ने गाड़ी रोक कर सारी घटना कैमरे में कैद की।और रेंजर बिलग्राम को सूचना दी। रेंजर को सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल अपने कर्मचारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, कर्मचारियों ने मौक़े पर आने से पहले ही दबंग लकड़ी माफिया को सूचना दे दी।जिससे आक्रोशित लकडकट्टे शमीम ने मौके पर पहुंचकर रोड पर खड़े पत्रकारों को गाली गलौज करने लगा।जब पत्रकारों द्वारा गाली देने का कारण पूछा गया तो लकरकट्टा समीम बोला कि रेंजर के पास फोन किसने किया और पत्रकारों को भला बुरा कहने लगा। उक्त घटना की शिकयत जब पत्रकार बिलग्राम कोतवाली करने पहुंचे तो समीम कोतवाली में ही मौजूद था। जब पत्रकारों द्वारा घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने समीम को कुछ देर बैठा लिया और पत्रकारों के कोतवाली से बाहर जाते ही पुलिस ने समीम को छोड़ दिया,पूरी घटना के बाद पत्रकारों के द्वारा प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया गया व जांच कर कार्यवाही करने के लिए मांग की गई@#
यूपी - प्रभारी - रामप्रकाश त्रिपाठी खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments