#हरदोई:- समाज सेवा में निरंतर सहयोग करने वाली संस्था श्री हरिश्चंद्र विकलांग वृद्ध निराश्रित जन सेवा समिति के प्रधान कार्यालय मोहल्ला प्रगति नगर में समिति का 12बा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया#
#हरदोई:- समाज सेवा में निरंतर सहयोग करने वाली संस्था श्री हरिश्चंद्र विकलांग वृद्ध निराश्रित जन सेवा समिति के प्रधान कार्यालय मोहल्ला प्रगति नगर में समिति का 12बा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया#
#हरदोई:- समाज सेवा में निरंतर सहयोग करने वाली संस्था श्री हरिश्चंद्र विकलांग वृद्ध निराश्रित जन सेवा समिति के प्रधान कार्यालय मोहल्ला प्रगति नगर में समिति का 12बा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया#
#हरदोई : समिति द्वारा पूर्व में चयनित पात्र महिला पुरुष जनों को कार्यक्रम के माध्यम से वस्त्रों का वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की संस्थपिका श्रीमती मिथिलेश शुक्ला ने उपस्थित महिला जनों को वस्त्र वितरित करके किया , वस्त्र वितरण के बाद उन्होंने कहा कि संस्था निरंतर 12 वर्षों से समाज में असहाय वर्ग , दिव्यांग जनों के सहयोग का कार्य करती चली आ रही है एवं भविष्य में भी करती रहेगी साथ ही उन्होंने कहा की ऐसे वर्गों का सहयोग करना प्रभु की सच्ची सेवा है जिन लोगों को समाज में असहाय वर्गों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होता है वह लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं#
#कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री हरी मोहन शुक्ला ने कहा कि संस्था अपने सामर्थ्य अनुसार लगातार समाज में सेवा कार्य कर रही है इस अवसर पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमित अवस्थी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी जिला सचिव ज्ञानेंद्र सहयोगी राम लड़ैते, नीलम ,राम देवी,गिरीश दीक्षित,एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव शिव मोहन शुक्ला एडवोकेट ने किया#
खोज जारी है. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments