Breaking News

हरदोई:- जिलाधिकारी ने की अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षाषा#


हरदोई:- जिलाधिकारी ने की अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षाषा#

#हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 05 अगस्त 2021 जनपद की समस्त उचित दर दुकानों पर आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इसके अन्तर्गत टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा कार्ड धारकों को संबोधित किया जायेगा। तथा प्रत्येक दुकान पर इस आयोजन के लिए उपलब्ध कराये गये बैगों में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जायेगा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को ऐसे स्थल का चयन करने के निर्देश दिये जहॉ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये 100 लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा सके और आसन्न वर्षा के दृष्टिगत कार्याक्रम में कोई बाधा न पडे़ उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये#
#उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी को आयोजन स्थल पर स्टैंडी व बैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरान्त जन प्रतिनिधियों के माध्यम से बैगों में कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलों ग्राम निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी सजय कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बाल विकास अधिकारी, व समस्त अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments