#हरदोई:- सी बी एस ई परीक्षा में कार्तिकेय मिश्र ने बढ़ाया माता पिता का मान #दशवीं के रिजल्ट में 95.6%अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन#
#हरदोई:- सी बी एस ई परीक्षा में कार्तिकेय मिश्र ने बढ़ाया माता पिता का मान#
#दशवीं के रिजल्ट में 95.6%अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन#
#हरदोई : शहर के सेंट जेम्स स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कार्तिकेय मिश्र पुत्र कृष्णमुरारी मिश्र मूलतः गोरखपुर जनपद के निवासी हैं।जो अपने चाचा विष्णुदत्त मिश्रा नायब तहसीलदार सदर के पास रहकर हरदोई के st जेम्स स्कूल में अध्ययनरत हैं।जिन्होंने अपने चाचा श्री मिश्र एवं चाची ऋतू मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में सीबीएसई 10th के रिजल्ट में 95.6%अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं माता पिता का मान बढ़ाते हुए नाम रोशन किया।जिसके लिए विद्यालय स्टॉप सहित श्री मिश्र ने सपत्नी बेटे कार्तिकेय को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की।वहीं कार्तिकेय मिश्र ने इस सफलता का श्रेय ईश्वर,गुरुजनों एवं अपने दादा रामसेवक मिश्र,दादी श्रीमती उर्मिला,पिता व माता सन्ध्या मिश्र सहित अपने चाचा व चाची एवं परिजनों को दिया।कार्तिकेय मिश्र आगे की पढ़ाई करके न्यायिक सेवा में जाना चाहते हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments