Breaking News

#हरदोई:- आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक#


#हरदोई:- आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक#

#हरदोई:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुरेंद्र सिंह-प्रथम के आदेशनुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई अलका पांडे ने जनपद की गैर सरकारी संस्थाओ के पदाधिकारीगण के साथ बैठक की।बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। जिसमें आम जनमानस को भारत के संविधान और मौलिक कर्तव्य तथा कल्याणकारी योजनाओं ,नालसा द्वारा संचालित योजनाएं तथा निः शुल्क विधिक सेवाओं के सम्बन्ध में, लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिए।उन्होने कहा कि दिनाँक-2/10/ 2021 से दिनाँक 14/11/2021/तक प्रत्येक नगर, कस्बा,व गाँव में नुक्कड़ नाटक सभाओं तथा को चौपालों के माध्यम से तथा अन्य माध्यम जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा बहुओं, लेखपाल ग्राम सचिव जिससे आम जनमानस जुड़ते हो, विधिक सेवा गति विधियों के सम्बन्ध व्यापक जागरूकता फैलायी जाय एवं विधिक सहायता योजनाओं से उनको अवगत कराया जा सके तथा स्थल पर ही पात्र लाभार्थी को कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निः शुल्क विधिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर निरंजन सिंह देव सेवा संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, अम्बेडकर ग्रामीण विकास संस्थान से शत्रुहन द्विवेदी, सार्वजनिक शिक्षा उन्यन संस्थान अल्लीपुर से डॉ, शशिकांत पांडेय, हरिश्चंद्र विकलांग गृह निराश्रित जनसेवा समिति की ओर से शिव मोहन शुक्ला एड, भ्रष्टाचार निवारण केन्द्र उ०प्र० की ओर से विमलेश शर्मा, कन्यादान योजना समिति से गोपेश कुमार दीक्षित, सुधीर अवस्थी मौजूद रहे#

खोज जारी है.24× न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments