Breaking News

#अलीगढ:- परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में 10 मालवाहनों के साथ 5 बसों के किए चालान#


 #अलीगढ:- परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में 10 मालवाहनों के साथ 5 बसों के किए चालान#

#अलीगढ़ : उप परिवहन आयुक्त, आगरा परिक्षेत्र जय शंकर तिवारी एवं डीएम सेल्वा कुमारी जे.के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज प्रातः मालवाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत प्रवर्तन कार्यवाही संपन्न की गई।इस क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन फरीदउददीन द्वारा अमिताभ चतुर्वेदी,एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी, कासगंज सीमा गोयल व एटा अभिनव चौधरी की टीम संयुक्त अभियान के लिए गठित की गई जबकि इस कार्यवाही में अमिताभ चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा सात मालवाहनों के चालान किए गए तथा दो वाहन थाने में निरुद्ध किए गए।इसके अतिरिक्त अवैध संचालित पांच बसों के चालान भी किए गए।वहीं पीटीओ एटा अभिनव चौधरी के द्वारा दो तथा पीटीओ कासगंज सीमा गोयल द्वारा एक मालवाहन का चालान किया गया है।इस प्रकार अभियान के अंतर्गत दस मालवाहनों के साथ पांच बसों के भी चालान किए गए हैं जिनसे 8 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला जाएगा और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments