खोज जारी है.24×7 न्यूज- यूपी:- अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर से साम तक की खास खबरें, -26-10-2021, दिन: मंगलवार... (1)#लखनऊ:- खशखबरी:- उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी और बोनस के साथ बढ़ा डीए#
खोज जारी है.24×7 न्यूज- यूपी:- अलीगढ़ ब्रेकिंग दोपहर से साम तक की खास खबरें, -26-10-2021, दिन: मंगलवार...
(1)#लखनऊ:- खशखबरी:- उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी और बोनस के साथ बढ़ा डीए#
#योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को दीपावली पर बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार करीब 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को इस बार दीपावली से पहले सैलरी दे देगी। इतना ही नहीं इस बार सैलरी के साथ ही बोनस और बढ़ा हुआ डीए भी मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वित्त विभाग को निर्देश पर इस बार दीपावली से पहले सभी सरकारी कर्मियों तथा पेंशनरों को वेतन मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके तहत प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारियों को एक माह का तदर्थ वेतन बोनस के तौर पर दिया जाएगा। पहले की ही तरह बोनस का 25 फीसदी हिस्सा वेतन के साथ मिलेगा जबकि 75 फीसदी जीपीएफ में जमा होगा। एक महीने का बोनस 6908 रुपए मिल सकता है। अगर 25 प्रतिशत ही नकद भुगतान हुआ तो कर्मचारियों के हाथ में 1727 रुपये ही आएंगे। इसका लाभ प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश के कर्मचारियों को एक जुलाई से तीन प्रतिशत बढ़ा डीए और पेंशनरों को डीआर भुगतान करने की तैयारी है। इस वृद्धि के बाद डीए और डीआर बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा। जुलाई 2021 से सितंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ में भेजा जा सकता है। इससे संबंधित प्रस्ताव भी तैयार है#
(2)#मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपने दामाद के साथ रहने वाली सास हैं कानूनी प्रतिनिधि : सुप्रीम कोर्ट#
#मोटर वाहन अधिनियम (एमवी अधिनियम) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। शीर्ष कोर्ट ने सोमवार को कहा कि अपने दामाद के साथ रहने वाली सास मोटर वाहन अधिनियम (एमवी अधिनियम) के प्रावधान के तहत एक 'कानूनी प्रतिनिधि' है। याचिका के तहत मुआवजे के दावे की हकदार हैं। न्यायमूर्ति एसए नजीर और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि भारतीय समाज में सास का बुढ़ापे में उनके रखरखाव के लिए अपनी बेटी और दामाद के साथ रहना और अपने दामाद पर निर्भर रहना कोई असामान्य बात नहीं है। पीठ ने कहा कि यहां सास मृतक की कानूनी उत्तराधिकारी नहीं हो सकती है, लेकिन वह निश्चित रूप से उसकी मृत्यु के कारण पीड़ित है। इसलिए हमें यह मानने में कोई संकोच नहीं है कि वह एमवी अधिनियम की धारा 166 के तहत एक 'कानूनी प्रतिनिधि' है। और याचिका को बनाए रखने का दावे की हकदार हैवजन तोलने की मशीन#
(3)#कोरोना एलर्ट : उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सिर्फ 5 नए कोरोना संक्रमित मिले, मुख्यमंत्री योगी बोले- प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रित#
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण न्यूनतम स्थिति में है। विगत 24 घंटे में हुई एक लाख 48 हजार 946 सैम्पल की टेस्टिंग में लखनऊ, कानपुर नगर और जालौन जिलों को छोड़ शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं पाया गया। इसी अवधि में 07 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।75 जिलों में मात्र 5 संक्रमित मिलना कोविड पर प्रभावी नियंत्रण की पुष्टि करता है। वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 94 रह गई है, जबकि 16 लाख 87 हजार 108 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। 42 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। स्थिति संतोषजनक है। त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता-सावधानी बनाए रखी जाए। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम 9 की बैठक में अपने संबोधन में कही। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में अत्यंत कारगर रही है। प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। हमारे 03 करोड़ से अधिक प्रदेशवासी टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हैं। जबकि जबकि 09 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों (पात्र आबादी का 65.46%) ने कम से कम एक डोज लगवा ली है। दूसरे डोज के लिए क्लस्टर मॉडल के आधार पर तेजी से टीकाकरण किया जाए।भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अभियान स्वरूप में की जा रही है। अब तक स्वीकृत 548 में से 507 प्लांट्स क्रियाशील हो चुके हैं। इन प्लांट्स के संचालन के लिए हर केंद्र पर न्यूनतम तीन प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती की जाए। स्थानीय स्तर पर पैरामेडिक्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाए#
(4)#जानकारी:सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, 9 जनवरी को होगी परीक्षा#
#देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए आवेदन करने की आज, 26 अक्टूबर, 2021 को लास्ट डेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए आज AISSEE 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा, जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।NTA ने फॉर्म जमा करने के बाद 28 अक्टूबर, 2021 से एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोला जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स 2 नवंबर, 2021 तक भरी हुई जानकारी को सही कर सकते हैं। इस दौरान छात्र-छात्राएं अपने जरूरी डिटेल्स को ठीक कर सकते हैं।ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम AISSEE 2022 परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है। AISSEE कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी#
(5)#डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में खुलासा:कोरोना से महिलाएं ज्यादा हुईं संक्रमित, जान गंवाने के आंकड़ों में पुरुषों की संख्या अधिक#
दुनिया में कोरोनावायरस को आए हुए लगभग दो साल होने को है। नवंबर 2019 में संक्रमण की पहली पुष्टि चीन में हुई थी। तब से लेकर अब तक दुनियाभर में 24 करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 49 लाख 66 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि संक्रमण का सबसे ज्यादा असर किन लोगों पर पड़ा है? किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए और किस उम्र के मरीजों की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैंविश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित होने वालों में 51.3% मरीज महिलाएं, जबकि 48.7% पुरुष हैं। दोनों ही वर्ग में 30 से 39 साल के लोगों पर संक्रमण का सबसे ज्यादा असर पड़ा। इस उम्र में चार करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। 40 से 49 साल की उम्र में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इसके बाद संक्रमण का सबसे ज्यादा असर 20 से 29 साल और फिर 50 से 59 साल की उम्र के लोगों पर देखने को मिला। 0-14 साल तक के उम्र में सबसे कम संक्रमित हुए,
#सबसे ज्यादा पुरुष मरीजों ने जान गंवाई।जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 के बीच कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा पुरुष मरीज थे।डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस बीच मरने वाले 57.6% पुरुष थे, जबकि 42.4% महिलाएं थीं। उम्र के लिहाज से आंकड़े देखें तो दोनों ही वर्ग में 80 साल से अधिक उम्र के मरीजों की सबसे ज्यादा मौतें हुईं। इसके बाद 75 से 79 और फिर 70 से 74 साल के मरीजों की मौत हुई। 50 से 59 साल की उम्र में पुरुष मरीजों ने भी अधिक जान गंवाई#
(6)#अलीगढ़ गांधीपार्क थाना बनेगा माडल, खूबसूरत पार्क करेगा लोगों को आकर्षित#
#अलीगढ़ गांधीपार्क थाना बनेगा माडल, खू यूं नबसूरत पार्क करेगा लोगों को आकर्षित,जरा सोचिये। आप अगर थाने के बाहर से गुजरें तो गेट के बाहर ही खूबसूरत पार्क देखने को मिले। रात में भी रोशनी के बीच जगमगाता पार्क आपको आकर्षित करे।अंदर दाखिल हों तो परिसर हरा-भरा रहे। बैठने की समुचित व्यवस्था हो और पुलिसकर्मी सलीके से आपकी बात सुनें। जल्द ही आपको शहर के गांधीपार्क थाने में ऐसी ही तस्वीर दिखेगी। लोगों को सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधीपार्क थाने को माडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।जिले में वर्तमान में 31 थाने हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 17 थाने हैं। संवेदनशील इलाके से स्थापित कोतवाली नगर थाना सबसे पुराना है, जो मुगलों के जमाने का है। वहीं गांधीपार्क थाना शहर के प्रवेश के रास्ते पर है। धनीपुर हवाई पट्टी होने के चलते कोई भी वीवीआइपी शहर में आता है तो सबसे पहले गांधीपार्क थाने पर ही नजर पड़ती है। ऐसे में इस थाने को माडल के रूप में फिर से सुधारा जा रहा है। एसएसपी ने यहां का निरीक्षण करके एक लाख रुपये का बजट भी जारी किया था। इसके तहत पहली मंजिल पर कर्मचारियों के लिए बैरक बनाया जा रहा है। थाने के बाहर सड़क किनारे एक खूबसूरत पार्क का निर्माण हो रहा है। इसमें चारों तरफ बाउंड्री करके मिट्टी डाल दी गई है। अभी यहां हरी घास लगाई जाएगी। साथ ही हर तरह के पौधे भी लगेंगे। इसके अलावा परिसर में भी फिर से फर्श कराकर किनारे पौधे लगना प्रस्तावित है। थाने के कक्ष को व्यवस्थित कर दिया गया है। थाना प्रभारी वंशीधर पांडेय की देखरेख में एसएसआइ एसपी सिंह इस पर निगरानी रख रहे हैं#
(7)#लखीमपुर में मृत किसानों की अस्थिकलश यात्रा पहुंची अलीगढ़, किसानों की आंखें हुईं नम#
#लखीमपुर खीरी में मृत किसानों की अस्थि कलश यात्रा सोमवार को जिकरपुर से प्रारंभ हुई।जिकरपुर में भाकियू जिलाध्यक्ष ओ पी कमांडो ने शहीदी स्थल पर मृत किसानों को नमन किया।उन्होंने कहा कि 11 साल पहले आजादी के जश्न से एक दिन पहले 14 अगस्त को भूमि अधिग्रहण आंदोलन के समय यहां भी चार किसान शहीद हो गए थे। उसे हम भूल नहीं पाए हैं। आज लखीमपुर खीरी के किसानों की अस्थि कलश पहुंचने से एक बार फिर मन भावुक हो गया। किसान अपने हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इसके बाद यह यात्रा गोमत चौराहा स्थित किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल के पास पहुंची। यहां संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शशिकांत, किसान सभा के सूरजपाल उपाध्याय समेत सैकड़ों किसानों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शशिकांत ने कहा कि किसान संघर्ष के लिए हर समय तैयार है, हम अपना हक लेकर रहेंगे। गोमत चौराहे के बाद यात्रा खैर के मानपुर बाग पर शहीद किसानों के स्मृति स्थल पहुंची। यहां भी किसान नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। 15 जून 1989 को इसी स्थल पर बाग में किसान पंचायत के समय छह किसान शहीद हो गए थे। शहीद किसान अस्थि कलश यात्रा गौंडा धरना स्थल और पींजरी पैंठ धरना स्थल भी पहुंची। जहां पिछले 10 महीने से तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी है#
(8)#दीपावली और छठ के समय सौ वेटिंग वाले यात्रियों के लिए भी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध करायेगा रेलवे#
#दीपावली और छठ के समय सौ वेटिंग वाले यात्रियों के लिए भी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध होगा। रेल प्रशासन ने नियमित ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई है। अन्य रेलवे जोन दिल्ली व पंजाब के लिए अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहे हैं।अक्टूबर व नवंबर त्योहार का सीजन माना जाता है, इस समय काफी संख्या में यात्री घर जाते हैं, कुछ यात्री तीर्थ स्थान को जाते हैं। रेलवे दुर्गा पूजा के पहले से मुरादाबाद रेल मंडल से होकर विभिन्न जगहों के लिए 20 पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह मध्य नवंबर तक चलेंगी। इसके बाद भी दीपावली व छठ के समय किसी भी ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं हैं। कोरोना के कारण रेलवे बिना कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं देता है। कई ट्रेनों में बीच रास्ते के स्टेशनों पर टिकट तक मिलना बंद हो गया है। उदाहरण के लिए नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में तीन नवंबर को बरेली से स्लीपर में टिकट मिलना बंद हो गया है। इस तरह की कई ट्रेनें हैं। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने दीपावली व छठ पूजा में जाने वाले वैसे यात्री जिसकी टिकट वेटिंग है, उसे कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है, इसके तहत स्लीपर क्लास में सौ वेटिंग वाले को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराया जाना है#
(9)#दीपावली पर सड़कों पर पटाखे फोड़ना गलत है तो नमाज पढ़ने पर भी लगनी चाहिए पाबंदी:साध्वी प्राची#
अलीगढ़ में मशहूर साध्वी प्राची ने कहा कि दीपावली पर सड़कों पर पटाखे फोड़ना गलत है तो सड़कों पर नमाज पढ़ने पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होंने करवा चौथ व्रत को ढकोसला कहने वालों को भी मंच से जमकर ललकारा। वे सोमवार को गांव श्यारौल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थीं। उन्होंने टप्पल के चर्चित गांव नूरपुर पहुंचकर वहां हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को देखा और जयश्रीराम का जयघोष किया। गांव श्यारौल में सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी सत्यानंद गिरी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी बालकानंद गिरी, सुरेंद्रनाथ अवधूत, साध्वी प्राची समेत अन्य संतों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी बालकानंद गिरी व सुरेंद्रनाथ अवधूत ने स्वामी सत्यानंद गिरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के दायित्व की शपथ दिलाई। मंत्रोच्चार के साथ शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। संचालन रुद्रपुरी महाराज ने किया। स्वामी सत्यानंद गिरी ने कहा कि मिले दायित्व का पूरी तरह पालन करेंगे। हिंदू धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे#
(10)#केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री ने दिए चुनावी टिप्स, कहा- पहले से अधिक सीटों से हो जीत
#भाजपा पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सर्किट हाउस में चुनावी टिप्स दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में पिछली बार से अधिक सीटें आनी चाहिए, इसलिए आप सभी पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुट जाए। नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका के पार्षद और सभासद की बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख की जिम्मेदारी बताईं। साथ ही बूथ और पन्ना प्रमुख पर काफी जोर दिया। बूथ जीता, चुनाव जीता का नारा भी दिया गया। कहा, भाजपा ने रक्षा, तकनीकी, स्वास्थ्य आदि तमाम क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। ओपेक देशों का पेट्रोलियम ईंधन के ऊपर मोनोपोली रहती है, उसका विकल्प ढूंढते हुए भारतवर्ष में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया गया है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हथियार एवं तमाम ऐसे सामान जैसे बुलेट प्रूफ जैकेट, कारतूस एवं वाहन जो हमें पहले विदेशों से आयात करने पड़ते थे अब देश में बन रहे हैं। डिफेंस कारिडोर की इसमें बड़ी भूमिका होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सशक्त करने का काम किया है तो यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजबूत करने का काम किया है#
(11)#रैपिड रेल में यात्रा के लिए जो कार्ड जारी होगा उसका उपयोग#
#देश भर में किसी भी परिवहन सेवा जैसे मेट्रो, बस आदि में किया जा सकेगा। इसमें एटीएम कार्ड की तरह चिप आदि होंगी जिससे किसी एटीएम से रुपये निकाले जा सकें। खरीदारी की जा सके। यानी यह एटीएम कम ट्रैवल कार्ड होगा। हालांकि इस कार्ड का नाम है नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड।आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने वन नेशन वन कार्ड लागू करने की योजना बनाई है। इसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रैपिड रेल के लिए इस तरह के कार्ड की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत टेंडर भी निकाल दिया गया है। यह कार्ड बैंक से संबद्ध होगा और देश के ओपन लूप से जोड़ा जाएगा। इसी लूप के तहत देश में इसका उपयोग किसी भी कार्य में किया जा सकेगा।कई लोग ऐसे में हैं जो दिल्ली मेट्रो समेत विभिन्न शहरों में आते-जाते रहते हैं। इसलिए वे कई शहरों के मेट्रो का उपयोग करने के लिए वहां का कार्ड लेते हैं। इससे कार्ड रखने का बोझ बढ़ता है। साथ ही उनका उपयोग अन्य कहीं नहीं होता। अब जब नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड आ जाएगा तब कई कई कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी#
(12)#पांच लाख से अधिक आबादी वाले जिले में होगी सेंटरों की स्थापना#
#दीनदयाल अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक ने कहा, सरकार सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य व उपचार केंद्रों की स्थापना कर ही है। पांच लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में क्रिटिकल केयर सेंटरों की स्थापना की जाएगी। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का सुंदरीकरण, शहरी क्षेत्रों में ब्लाक स्तरीय पब्लिक हेल्थ इकाइयों की स्थापना, नए शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना व जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ क्लब की स्थापना की जाएगी। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अलग होगी।सीएमएस डा. अनुपम भास्कर ने बताया कि इस योजना से भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर बदल जाएगी#
(13)#अलीगढ़ स्टेट बैंक चौराहे पर कैडिट्स का स्वच्छता चला अभियान#
#एनसीसी निदेशालय के निर्देशों के अनुपालन में आज एसएमबी इण्टर कॉलेज के एनसीसी कैडिट्स ने कमान अधिकारी कर्नल रमेश कुमार सांगवान के दिशानिर्देशन में स्टेट बैंक चौराहे पर महापुरुषों की मूर्तियो की सफाई का अभियान चलाया।कैडिट्स को संबोधित करते हुए ट्रूप कमाण्डर भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि महापुरुष हमारी राष्ट्रीय धरोहर है, त्यौहारों के इस माह में हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि महापुरुषों की स्मृति में बने पार्को, मूर्तियो, स्मारकों को स्वच्छ कर अपना कर्तव्य पूर्ण करें।इस अवसर पर बटालियन के हवलदार आमोद सिंह, व दो दर्जन कैडिट्स उपस्थित रहे#
(14)#सरकारी अस्पताल में ही मिलेंगी सारी सुविधाएं#
#शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक व गंभीर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के मद्देनजर केंद्र सरकार काफी गंभीर है। इसके लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू की गई है। इससे शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं जल्द सुदृढ़ होंगी। हर मरीज को आपातकालीन स्थिति में जिला मुख्यालय या हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। सभी सुविधाएं सरकारी अस्पताल में ही मिल जाएंगी। उक्त विचार शहर विधायक संजीव राजा ने सोमवार को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के वर्जुअल उद्घघाटन समारोह के दौरान कही#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
*👉पुष
No comments