Breaking News

#हरदोई:- सलेमपुर की ड्रेन पर पुल निर्माण को लेकर मजदूर दशहरी ने फिर फूका बिगुल,18 अक्टूबर को किसान करेगें धरना प्रदर्शन#


#हरदोई:- सलेमपुर की ड्रेन पर पुल निर्माण को लेकर मजदूर दशहरी ने फिर फूका बिगुल,18 अक्टूबर को किसान करेगें धरना प्रदर्शन#

#हरदोई: के - ब्लाक अहिरोरी के ग्राम सलेमपुर के बाहर से निकली बारहमासी भड़ायल ड्रेन नहर पर 3 वर्ष के अथक प्रयासों के बावजूद पुल का निर्माण ना होने से नाराज भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने दर्जनों किसानो के साथ उप जिलाधिकारी सदर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि दौड़ते दौड़ते थक चुका हूं।लिखित सूचनाएं भी सैकड़ों की तादाद में दे चुका हूं। अभी तक नहर सिंचाई विभाग द्वारा किसी प्रकार की पुल निर्माण को लेकर प्रगति देखने को नहीं मिली है। जिससे हम किसानों का मनोबल टूट रहा है। अगर इस तरह से जिम्मेदारों की कार्यशैली रही तो पुल निर्माण की बात दूर हमारे किसानों की समस्याएं और बढ़ती चली जायेंगी। वहीं ज्ञापन में लिखे अनुसार पुनीत मिश्रा द्वारा द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि आने वाले 18 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रताप नगर हरदोई सड़क मार्ग के बीच नयागांव बाजार स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें उप जिलाअधिकारी सदर, प्रमुख अभियंता नहर सिंचाई विभाग मौके पर आकर किसानों को अवगत कराएं कि अब तक पुल निर्माण को लेकर विभागीय प्रगति कहां तक हुईं और आगे पुल निर्माण को लेकर किस तरह के कदम उठाए जाएंगे। तो वही उपजिलाधिकारी ने वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष को आस्वस्थ करते हुए कहा कि हम मौके पर आएंगे और पुल निर्माण की जगह को भी देखेंगे। इस मौके पर संगठन के गौरव गुप्ता,मिंटू सिंह, अर्पित गुप्ता, मानवेंद्र प्रताप सिंह, जावेद अहमद, नीरज तिवारी, पंकज दिक्षित, राजू वर्मा, आसाराम वर्मा, सहित तमाम किसान पदाधिकारी मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments