#हरदोई:- कथा के विश्राम दिवस पर व्यास जी का समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत#
#हरदोई:- कथा के विश्राम दिवस पर व्यास जी का समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत#
#हरदोई : के सुहेड़ी गांव में चल रही श्री मद भागवत कथा के विश्राम दिवस पर असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष की कथा बड़े ही रोचक तरीके से सुनाई पूरा पंडाल राधे राधे के जयकारों से गूंज उठा इस मौके पर सरहद से समाज तक संस्था के संस्थापक समाजसेवी राहुल सिंह फौजी अपने सभी मित्रों के साथ भागवत भगवान एवं व्यास जी महाराज व सभी भक्तजनों का आशीर्वाद लेने के लिए कथा मंडप में पहुंचे भगवान श्री कृष्ण को माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर व्यास अनूप ठाकुर जी महाराज को सभी समाजसेवियों ने मिलकर माला पहनाई एवं व्यास पूजन किया तथा ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा सुन अपने जीवन को कृतार्थ किया , कथा व्यास ने विदाई गीत सुनाकर सभी श्रोताओं की आंखे नम कर दी इस मौके पर आयोजक रंजीत सिंह फ़ौजी, राहुल सिंह फ़ौजी, डॉ आर के सिंह ,राजकुमार, समाजसेवी अंकित सिंह परमार,अजय सिंह,उदयवीर यादव,पुनीत सिंह चंदेल, प्रशांत सिंह आदि सभी भक्त गण मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments