#हरदोई:- सर्वोदय आश्रम ने औषधीय पौधों का रोपण कर मनाया विश्व प्रकृति दिवस#
#हरदोई:- सर्वोदय आश्रम ने औषधीय पौधों का रोपण कर मनाया विश्व प्रकृति दिवस#
#हरदोई : टड़ियावां - स्वयंसेवी संस्था सर्वोदय आश्रम सिकंदरपुर के प्रांगण में' विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर सात आरोग्यकर औषधीय पौधों का रोपण कर विश्व प्रकृति दिवस धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने औषधीय पौधा तुलसी एवं हल्दी का पौधा रोपित करते हुए कहा"कि मानव के स्वास्थ्य के लिए प्रकृति औषधीय बहुत ही जीवन में कारगर है। इसलिए जरुरी है कि हम सब मिलकर धरती को हरा भरा रखने के लिए प्रकृति का संरक्षण करे।तथा अधिक से अधिक औषधीय पौधा रोपित करने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि जब प्रकृति संरक्षित होगी तब औषधियाँ समय पर मिलेगी।और मानव स्वास्थ्य को लाभ पहुंचेगा, शिक्षा विद् एवं शिक्षा सदभावना समिति के उपाध्यक्ष विजय भाई ने बताया कि विश्व प्रकृति दिवस,राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस इत्यादि इसलिए मनाते है कि उस दिन में कोई विशेष कार्य करे जैसे आज औषधीय पौध रोपित करके प्रकृति दिवस मना रहे हैं इसी तरह पर्वो पर पौधरोपण अवश्य करे, मिशन आरोग्यकर इकाई हरदोई बृजेश कुमार सक्सेना के संचालन में हुए कार्यक्रम में सुश्री उषा वर्मा ने एलोवीरा, सुश्री प्रेम सिह ने हजारी केला, प्रमिला श्रीवास्तव ने पत्थर चट्टा, गरिमा बहन सर्पगन्धा एकलव्य कुमार ने लाजवन्ती, तथा महेंद्र रावत ने तुलसी औषधीय पौधा रोपित करके विश्व प्रकृति दिवस पर्व के रूप में मनाया अन्त में राजीव वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments