Breaking News

#लखनऊ:- 29 अक्टूबर, यू.पी. की हुंकार, अबकी बार। किसान -मजदूर की सरकार# #कौन बनाता हिंदुस्तान, भारत का मजदूर किसान#

#लखनऊ:- 29 अक्टूबर, यू.पी. की हुंकार, अबकी बार। किसान -मजदूर की सरकार#
#कौन बनाता हिंदुस्तान, भारत का मजदूर किसान#

#उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में किसान,मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, संविदा कर्मी, आम नागरिक भीषण महंगाई, प्राकृतिक आपदा, आखंड रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार,चरमराती कानून व्यवस्था से जहां बेहद परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार 1 वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन को कूटनीतिक संरक्षण व आमजन को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की ओर प्रेरित करके ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की साजिश कर सत्ता में बने रहने का षड्यंत्र कर रही है। उक्त विचार दारुल शफा लखनऊ में भारतीय कृषक दल के *राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किये ,श्री दीक्षित ने प्रेस को  संबोधित करते हुए  कहा कि भारतीय कृषक दल ने समान विचारधारा के दलों, किसान संगठनों,शोषण के शिकार संविदा कर्मियों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर *राष्ट्रवादी कृषक मोर्चा* का ऐलान किया है जिसमें सभी के लिए द्वार खुले हैं। *मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगा#
श्री दीक्षित ने कहा प्रत्याशियों की सूची जारी करने से पूर्व मोर्चा पूरे प्रदेश में "किसान मजदूर पंचायते" कर प्रदेश के आमजन को सच्चाई से रूबरू कराएगा#
#श्री दीक्षित ने कहा कि लगातार निर्दोष गरीबों की हत्याएं हो रही हैं,सरकारी संपत्तियों का निजी करण हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है,भुखमरी बढ़ रही है,देश पर कर्ज बढ़ रहा है,किसान की लागत बढ़ गई, किसान की आमदनी घट गई, कोरोना में लोग बेमौत मारे गए,काला धन किसी को मिला नहीं,भ्रष्टाचार मिटाने वाला लोकपाल भी आया नहीं, सैनिकों की हत्याएं रुकी नहीं तो फिर क्या यही थेभाजपा सरकार के अच्छे दिन? क्या चंद पूंजीपतियों का विकास ही है सबका विकास#
#श्री दीक्षित ने कहाभारत के प्रधानमंत्री जी  कहते है कि वो किसानों से केवल एक काल दूर है। आखिर क्यों ?काश यदि वो एक काल दूर न होते तो आंदोलित किसानों, आमलोगों केसाथ लखीमपुर जैसी घटना न घटती। तपती धूप  भीषण बारिश में आंदोलन कर रहे सैकड़ो किसान शहीद न होते।आज उत्तर प्रदेश का किसान बढ़ती महंगाई, आसमान छू रहेबिजली,डीजल पेट्रोल, उर्वरक, आमजन के जीवन से जुड़ी दवाइयों तक को लेने में कर्ज ले रहा है,उसका उत्पादन msp पर बिक नहीं रहा है  उस पर छुट्टा/अन्ना जानवरों, बंदरों आदि से बर्बाद हो रही फसलों से किसान की कमर टूट चुकी है।लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार इस ओर गंभीर नहीं दिख रही वो भी सपा, बसपा की तरह ही जाति धर्म धनबल बाहुबल का सहारा लेकर पुनः सरकार बनाने का कुचक्र रच रही है पशु आश्रय स्थल शो पीस बनकर रह गए, पशु चारा अधिकारी खा रहे और जानवर किसान का खेत#
#श्री दीक्षित ने कहा कि कोविड महामारी, प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखकर सरकार को जिस तरीके से पूंजी पतियों को छूट दी गई उसी प्रकार किसान का कर्ज विना मानक तय किये माफ करना चाहिये#
#राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रमोद यादव* ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हिंदुओं को भाजपाई के रूप में परिभाषित करने की कोशिश कर रही है, गरीबों किसानों के पसीने की कमाई, विकास का पैसा, भाजपा सरकार निजी प्रचार व नोट फॉर वोट पर खर्च कर रही है, जनता ने सपा बसपा कांग्रेस से मुक्ति पाने के लिए भाजपा को चुना लेकिन आज प्रदेश व देश की जनता ठगी सी महसूस कर रही है।हम भाजपा सरकार से खुले मंच से 100 प्रश्नों का जवाब चाहते हैं अगर भाजपा का कोई भी नेता उनका लाइव जवाब जनता के सामने दे देगा तो हम खुले मंच से भाजपा का समर्थन करेंगे, नहीं तो मेरी अपील है मा०योगी जी से कि असफल राजनीति से संन्यास ले कर पुनः मंदिर में उन्हें पूजा करनी चाहिए।
प्रेस वार्ता के दौरान सरदार। कमलजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, अवदेश यादव अम्बेडकर नगर,राजकुमार,सोनेलाल अवस्थी हरदोई,मदन चन्द्र सर्मा उनाव,राजीव सक्सेना,रजनीश यादव,ओमप्रकाश गंगवार,आसिफ खा शाहजहांपुर, नागेंद्र बहादुर सिंह राय बेरली,पवन शुक्ला सीतापुर,मृदुल बाजपेयी उन्नाव,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments