हरदोई:- नगर पंचायत कछौना का अतिक्रमण पर चला चाबुक, रोड पर अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- रेणुका यादव#
हरदोई:- नगर पंचायत कछौना का अतिक्रमण पर चला चाबुक, रोड पर अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- रेणुका यादव#
#हरदोई : कछौना- नगर पंचायत कछौना पतसेनी में अतिक्रमण पर चला चाबुक नगर के वार्ड नं 11 में लोगो द्वारा रोड पर किए गए अतिक्रमण को अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव की उपस्थिति में हटवाया गया। और अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने यह भी कहा कि रोड पर निकलने में आप सब और आम जनमानस को कष्ट होगा। इसलिए आप लोग रोडो पर कब्जा एवं अतिक्रमण ना करें। तथा लोगो को निर्देशित किया गया कि आप लोगो द्वारा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति दोबारा न की जाए। इस दौरान लिपिक जे बी सिंह, रामजी, संतोष, लल्लन, विवेक मिश्रा, शिवरतन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments