#जौनपुर:- आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर किया धरना- प्रदर्शन दिया ज्ञापन#
#लखीमपुर:- में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की केंद्रीय राज्य मंत्री के समर्थकों के वाहन द्वारा रौंदकर की गई हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया#
#लखीमपुर : व प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा पिछलेे 10 महीने से देश का अन्नदाता किसान धरने पर बैठे है, 650 किसानों ने या तो आत्महत्या की, कड़कड़ाती ठंड से मर गये है । देश की सरकार उनकी एक ही मांग है कि इन तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए#
#दरअसल, ये काले कानून किसानों की मौत का फरमान है और कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना इसी एक अंश है। आम आदमी पार्टी के विधानसभा जफराबाद के प्रत्याशी प्रदीप मिश्र ने कहा कि ये कृषि कानून पूजी पतियों को फसलों के असीमित भंडारण के अधिकार दिए गए हैं। इसके चलते जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और आम अन्नदाता किसानों की स्थिति सुधारने की जगह पूंजीपतियों के खजाने में वृद्धि होगी। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे कानून का लोकतांत्रिक विरोध कर रहे किसानों को रौद देना लोकतंत्र को रौदना है किसान विरोध जताने के लिए जब जमा थे तभी केंद्रीय राज्य मंत्री के समर्थकों की गाड़ियों का काफिला उनके बीच से गुजरा जिसमें एक वाहन द्वारा दुस्साहसिक ढंग से प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया गया। किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि यह घटना अंग्रेजी शासन की जुल्म ज्यादती को भी पीछे छोड़ने वाली है। आजादी के 75 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के शासन में घटी इस घटना ने पूरे लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। लग रहे आरोपों के मुताबिक 4 किसानों को केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी से रौंदकर मार देना, उसकी निगाह में किसान की कीमत जानवर से भी कमतर होने का बोध कराता है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी नजरों में देश के अन्नदाताओं की कीमत किसी भुनगे से ज्यादा नहीं है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा देश सन्न है।प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर अमरनाथ यादव, मोहम्मद गालिब, राजेंद्र कुमार सिंह, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, इसरार अहमद, दिलीप सिंह, विद्याधर मिश्र, पंकज चौहान, धर्मेंद्र भारती, बंटी अग्रहरी, कन्हैया लाल सरोज, शमीम अहमद, शैलेंद्र यादव, दूधनाथ गौतम, इमरान सलमानी, रामधनी गौतम, शशि रजक, अरविंद कश्यप, मोनू, मुमताज, ललन सरोज, राहुल प्रजापति, यू के एस यादव, अमर बहादुर, सद्दाम, विंध्यावसनी उपाध्याय, विशाल, अमन, रवि विन्द, राजेश यादव, बृजलाल मौर्य, रियाजुल हक़ आदि उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments