#बाराबंकी:- गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित गांधी जयन्ती सप्ताह के तीसरे और चौथे दिन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ#
#बाराबंकी:- गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित गांधी जयन्ती सप्ताह के तीसरे और चौथे दिन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ#
बाराबंकी : नगर के गांधी भवन में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संचालित कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन वयोवृद्ध खिलाड़ी छोटेलाल चौधरी ने किया। कैरम टूर्नांमेंट के एकल फाइनल मैच में मो. इरफान ने मो. साहिल को 8 बोर्ड के तीन सेट में हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया। वहीं ओपन युगल कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में पंकज आनंद एवं अनिल कुमार वर्मा की जोड़ी ने हुमायूं नईम एवं शऊर कामिल क़िदवई को सीधे दो सेटों में हराकर फाइनल जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अम्पायर परवेज अख्तर रहे। इस मौके पर राजनाथ शर्मा, हाजी सलाउद्दीन किदवई, मो. उमेर किदवई, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, बृजेश दीक्षित, एडवोकेट राकेश त्रिवेदी, हुमायूं नईम खान, मुजीब अहमद, अषोक जायसवाल, साकेत मौर्या, धनंजय शर्मा, मनीष सिंह, रंजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments