#शाहजहांपुर:- भागवत कथा श्रवण करना जीवन की सबसे बड़ी महानता है: अनूप महाराज#
#शाहजहांपुर:- भागवत कथा श्रवण करना जीवन की सबसे बड़ी महानता है: अनूप महाराज#
#शाहजहांपुर के रज्जव कटिया गांव में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने प्रथम दिवस की श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि हर मनुष्य को प्रभु की भक्ति जरूर करनी चाहिए। भक्ति से ही मनुष्य का जीवन सदा सदा के लिए सुधर सकता है उसके सभी पाप धुल सकते हैं, जो खेल खेल खेल में बीत गया उसको मत याद करो। अब जो बचा है हम और तुम उसका सदुपयोग कर जीवन सुधार सकते हैं। हमें मानव योनि मिली है। हम बहुत भाग्यशाली हैं पहले दिन भागवत की महिमा का बखान करते हुए की भागवत कथा श्रवण करने से ज्ञान वैराग्य जर्जर अवस्था को त्याग कर पुनः तरण हुये भागवत मनुष्यों का तो कल्याण करती ही हैं इसके साथ साथ जो प्रेत योनि को प्राप्त होता है उसका भी कल्याण करती है
अनूप महाराज ने कहा महान खल धुंधकारी जो प्रेत योनि को प्राप्त हो गया श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से उसका कल्याण हो गया कथा व्यास ने भागवत की महिमा का बखान करतें हुए श्रोताओं को भगवत भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया आयोजक बाबू दाताराम प्रधान, रोमी बाबू समेत बड़ी संख्या में श्रोता विराजमान रहें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments