#हरदोई:- डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान# #हरदोई : हरपालपुर - 14 नवंबर 2021 समिति के सचिव पर खाद की कालाबाजारी का किसानों ने लगाए आरोप#
#हरदोई:- डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान#
#हरदोई : हरपालपुर - 14 नवंबर 2021 समिति के सचिव पर खाद की कालाबाजारी का किसानों ने लगाए आरोप#
#हरदोई : रबी की फसलों की बुबाई चल रही है लेकिन एक-एक बोरी खाद के लिए काश्तकार सुबह से शाम तक लाइनों में खड़ा रहकर खाद मिलने का इंतजार कर रहा है लेकिन सचिव की मेहरबानी उनके चहेतों के लिए वरदान बनकर रह गयी है।जबकि तमाम महिलाएं भी शाम तक लाइनों में लगकर एक बोरी खाद का इंतजार करके शाम को बैरंग वापस लौट जाती हैं#
#साधन सहकारी समिति हरपालपुर में डीएपी खाद पाने के लिए भले ही काश्तकार चार चार दिनों से लाइन में लगकर एक बोरी खाद का इंतजार कर ले लेकिन यहां सचिव की मनमानी के चलते उनके चहेतों व रिस्तेदारो तक खाद आसानी से पहुंच रही है। नतीजतन लाइन में लगे काश्तकार शाम तक इंतजार के बाद खाली हाँथ वापस लौटने को मजबूर हैं।तमाम काश्तकारो ने हरपालपुर समिति के सचिव पर खाद की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है। यहां तैनात सचिव अपने आवास पर रात में ही अपने चहेतों को टोकन वितरण करके रजिस्टर पर उनके नाम दर्ज कर लेते है और फिर सुबह उन लोगो को ही खाद मिल पाती है जिनका टोकन रात में आवास पर जारी किया जाता है। साधन सहकारी समिति हरपालपुर का हाल यह है कि यहां टोकन के बाद रजिस्टर पर नाम अंकित करके मशीन पर फिंगर प्रिंट होने के बाद भी लोगो को सचिव द्वारा खाद नही दी जा रही है। समिति पर खाद लेने आये तमाम काश्तकारो ने रात में ही खाद की कालाबाजारी करने का सचिव पर आरोप लगाया है#
#हरपालपुर : साधन सहकारी समिति चौंसार पर खाद वितरित न होने से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के काश्तकारो का बुरा हाल है। यहां बाढ़ की त्रासदी से क्षेत्र के सम्पर्क मार्ग टूट जाने से लगभग एक सैकड़ा गांव व मजरों के काश्तकारो को हरपालपुर आने में दिक्कते हों रही है।लेकिन समिति के सचिव द्वारा चौंसार समिति पर अभी तक खाद उपलब्ध नही करायी गयी है। जिसके चलते बाढ़ पीड़ित किसानों के सामने खाद की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। चौंसार समिति पर रामगंगा व गम्भीरी तथा गंगा की नदियो के बीच बसे गांवो के काश्तकारो को खाद के लिए 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर आना पड़ता है।यहां बाढ़ से कटी सड़को की बजह से आवागमन में भी लोगो को परेशानी होती है#
#हरपालपुर : साधन सहकारी समिति पर खाद लेने आये इकनौरा निवासी उपदेश कुमार,सुखेन्द्र यादव हरपालपुर निवासी नन्हेलाल,सैयदपुरवा निवासी मुन्नेलाल, सतौथा गांव निवासी उमाकांत सहित तमाम काश्तकारो ने बताया कि सचिव द्वारा सरकारी मूल्यों से अधिक मूल्य पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments