#गाजीपुर: सादत- टाप टेन अपराधी गिरफ्तार - नवम्बर शुक्रवार 26-11-2021#
#गाजीपुर: सादत- टाप टेन अपराधी गिरफ्तार - नवम्बर शुक्रवार 26-11-2021#
#गाजीपुर: सादत- स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली पुलिस टीम ने कस्बा सदात स्थित रघुवंश चौराहे के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से डढ़वल के तरफ से जा रहे हैं जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, चोरी की मोबाईल है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की खास सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने हमराह के साथ रघुवंश चौराहे से आतमपुर छपरा व शिकारपुर के बीच स्थित मरी माई से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया#
#गिरफ्तार अभियुक्तगण रवि कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा निवासी रसूलपुर कोलवर थाना सैदपुर गाजीपुर है जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस व चोरी की दो मोबाईल तथा मोटरसाइकिल बरामद हुआ#
#दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत राजभर पुत्र रामकुवर राजभर निवासी रसूलपुर कोलवर थाना सैदपुर गाजीपुर है जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ#
#गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव,हेड कांस्टेबल रामराज सरोज, कांस्टेबल अतुल सिंह, कांस्टेबल अजय प्रसाद, कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल थे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments