#हरदोई:- भरखनी के ग्राम पंचायत नादखेड़ा में दुर्गा मां स्वयं सहायता समूह के द्वारा 3 आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता है जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र के नाम है रतनपुर नादखेड़ा बसेलिया रत्नापुर और नांदखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर राशन का विवरण नहीं किया जाता है#
#हरदोई:- भरखनी के ग्राम पंचायत नादखेड़ा में दुर्गा मां स्वयं सहायता समूह के द्वारा 3 आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता है जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र के नाम है रतनपुर नादखेड़ा बसेलिया रत्नापुर और नांदखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर राशन का विवरण नहीं किया जाता है#
#हरदोई : 3 माह का राशन की वजह 4 माह में राशन 1 किलो दाल 1 रिफाइंड पैकेट दिया जाता है 3 माह का राशन 3 किलो गेहूं 3पैकेट दाल 3 किलो चावल 3 पैकेट रिफाइंड के होने चाहिए जिसमें पूर्व सुपरवाइजर आंगनवाड़ी तथा समूह के द्वारा किया जाता है गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के राशन का गबन इस विषय में शिकायत किए जाने पर आज दिनांक 01/11/2021 को वर्तमान सुपरवाइजर के द्वारा जांच के उपरांत रजिस्टर में धोखाधड़ी पाई गई तथा वर्तमान सुपरवाइजर के द्वारा आंगनवाड़ी व समूह पर कानूनी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं तथा BMM दिलीप कुमार को अवगत किया जाता है रत्नापुर के आंगनवाड़ी केंद्र का राशन रत्नापुर के समूह को दिलाने की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करे#
रिपोर्टर: अमित कुमार - खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments