#अयोध्या:- बरही देवी मंदिर - भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक बाराही देवी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है#
#अयोध्या:- बरही देवी मंदिर - भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक बाराही देवी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है#
#अयोध्या : मान्यता है कि यहां अगर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की बीमारी दूर हो जाती है. इतना ही नहीं, ये भी मान्यता है कि यहां नेत्रहीन व्यक्ति की भी आंखों की रोशनी वापस आ जाती है. शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव के अपमान से दुखी होकर माता सती ने अपने शरीर को योगाग्नि में भस्म कर दिया था. भगवान शिव इससे विचलित हो गए और सती के शरीर को लेकर पूरे ब्रह्मांड में घूमने लगे. ऐसा देख भगवान विष्णु ने माता सती के शरीर के टुकड़े कर दिए. ये टुकड़े जहां-जहां गिरे वे शक्तिपीठ बन गए.
बता दें कि देशभर में प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से बाराही देवी का मंदिर 354 वें स्थान पर है. मान्यता है कि यहां पर माता सती का जबड़ा गिरा था. ऐसा भी माना जाता है कि जो भी यहां दर्शन को आता है, उसकी आंखों की रोशनी ठीक हो जाती है.
कहां स्थित है बाराही देवी का मंदिर - अयोध्या से 36 किलोमीटर दूर स्थित है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments