#हरदोई:- शिक्षकों ने शोकाकुल परिवार को दीपावली पर पहुंचायी सहायता राशि#
#हरदोई:- शिक्षकों ने शोकाकुल परिवार को दीपावली पर पहुंचायी सहायता राशि#
#हरदोई : हरपालपुर- खंड शिक्षा अधिकारी शाहाबाद शशांक सिंह ने मार्ग दुर्घटना से दो और लाइलाज बीमारी कैंसर से एक दिवंगत शिक्षक के शोकाकुल परिवार को शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया आदि के सहयोग से प्राप्त धनराशि दीपावली से पूर्व उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था। जिसे आज धनतेरस के दिन वितरण किया गया। हरपालपुर के ईसेपुर के स्वर्गीय श्री सतीश चंद्र के परिवार की बड़ी बेटी प्रियंका को नगद एक लाख रुपए देकर उनके परिवार की मदद की सतीश चन्द्र संविलयन विद्यालय नौसारा के सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे।।इसके साथ ही विद्यालय झरसा केसरी के स्वर्गीय विनय श्रीवास्तव और गढेपुर के स्व श्री अनिल कुमार के परिवार वालों को भी आज ही सहयोग राशि उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस कार्य के लिए प्रेरित करने वाले मंत्री विजय राजपूत व मुरीदापुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर राजपूत है। तथा सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए अतुल मिश्रा सहित सभी संकुल प्रभारियों का सहयोग रहा।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुराग अवस्थी के साथ सहायक अध्यापक विश्वजीत,देव शंकर शुक्ला,राजेश सिंह,अजीत, संजीव वर्मा, राकेश कुमार, रवितेश, वीरेंद्र राजपूत , रामसागर, मिथलेश कुमार, कमलेश कुमार,रुकुम लाल,लेखाकार धीरेन्द्र ,हनीफ आदि उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments