#अंबेडकर नगर:- बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर एवं लालजी वर्मा हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए हैं#
#अंबेडकर नगर:- बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर एवं लालजी वर्मा हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए हैं#
#अंबेडकर नगर : उत्तर प्रदेश की सत्ता पर कई बार काबिज रह चुकी बहुजन समाज पार्टी को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर एवं लालजी वर्मा हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के दोनों नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने के लिए अंबेडकर नगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है। Also Read - पानी की टंकी पर चढ़ी युवती ने लगाई छलांग- मची भगदड़ रविवार को अंबेडकरनगर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंची भीड़ को देखकर गदगद हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सरकार में मंत्री रहे रामअचल राजभर और लाल जी वर्मा को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर आई भीड़ को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि इतना बड़ा जनसमर्थन उत्तर प्रदेश में पहली बार समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। रोजाना अन्य दलों के नेताओं का समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ाव का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। नेताओं एवं जनता का समर्थन इस बार उत्तर प्रदेश में नया इतिहास रचने का काम करेगा। समाजवादी पार्टी का गठबंधन विधानसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी का सूबे से सफाया कर देगा। Also Read - जुए के पैसों के विवाद में ढाबे पर गए दोस्त को मारी गोली पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि इस सरकार की ओर से ना तो युवाओं को रोजगार दिया गया है और ना ही लैपटॉप। अब चुनाव सिर पर देख युवाओं को टेबलेट देने का वादा करने वाले पहले यह बताएं कि पिछले साढे 4 साल से आप कहां थे? किसानों का उल्लेख करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में खाद के दाम बढ़ा दिए गए हैं। किसानों की किसी भी मामले को लेकर कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टे आवाज उठाने पर किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाई जा रही है। इससे पहले हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हुए पूर्व मंत्री रामअचल राजभर एवं लालजी वर्मा ने कहा कि हम बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए वर्ष 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। सभा को पूर्व मंत्री बलराम यादव एवं ललई यादव आदि ने भी संबोधित किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments