*अलीगढ़:- छठ पूजा पर यूपी में कल अवकाश, सचिवालय भी रहेगा बंद:आदेश जारी*
*अलीगढ़:- छठ पूजा पर यूपी में कल अवकाश, सचिवालय भी रहेगा बंद:आदेश जारी*
#छठ पूजा पर्व के अवसर पर बुधवार यानी 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश सचिवालय में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, जिन जिलों में छठ पर्व बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, उन जिलों में बुधवार को जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिन जिलों में स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी अवकाश घोषित करेंगे, उनमें पांच कार्यदिवस वाले कार्यालयों में नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी क्रम में अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे ने अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम ने बताया कि कोषागार/उप कोषागार को छोड़कर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कोषागार व उप कोषागार यथावत खुले रहेंगे।छठ पूजा के अवसर पर सचिवालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बारे में सचिवालय प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सचिवालय में वर्ष 2021 की छुट्टियों की सूची में छठ पूजा को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में रखा गया था#
*आईटीआर 2.38 करोड़ करदाताओं ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं दाखिल*
#आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए 2.38 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) प्राप्त हुए हैं। विभाग की ओर से ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है। आईटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर 2021 है।बिलंब शुल्क से बचने के लिए समय से भरें रिटर्न केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अगर करदाता 31 दिसंबर 2021 की निर्धारित समय सीमा तक आईटीआर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाता है, तो उन्हें विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा और विलंबित आईटीआर दाखिल करना होगा। आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट के माध्यम से करदाताओं से ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर आईटीआर दाखिल करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि शुरुआत में आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई 2021 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है#
*रहें सतर्क:कोरोना के बाद अब डेंगू ने भी बदला रूप, हल्के बुखार में ले रहा जान*
कोरोना के बाद अब डेंगू भी रूप बदलकर सामने आया है। इस बार डेंगू के लक्षण बदले हुए हैं।इसकी वजह से डेंगू की जब तक पुष्टि होती है, ये जानलेवा रूप धारण कर चुका होता है। ऐसे में डाक्टर कहते हैं कि हल्का बुखार आने पर भी तत्काल डेंगू की जांच कराएं, ताकि समय रहते प्लेटलेट्स को गिरने से रोका जा सके। बदलते मौसम के साथ ही मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है।इन बीमारियों में प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया शामिल हैं। डेंगू का प्रमुख लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द और थकावट है, लेकिन इस बार ज्यादातर मरीजों में इस बार ये लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि इस बार डेंगू के जो मामले आ रहे हैं। उनमें मरीजों को तेज बुखार की शिकायत कम हो रही है। इससे लोग लापरवाही कर रहे हैं। जब जांच में कम प्लेटलेट्स का पता चलता है, तब तक स्थिति गंभीर हो जाती है#
*कोरोना एलर्ट:उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं, चार जिलों में मिले 11 नए संक्रमित*
#उत्तर प्रदेश में अब 44 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। बीते 24 घंटे में 1.26 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें गौतमबुद्ध नगर में चार, प्रयागराज व बरेली में तीन-तीन और गाजियाबाद में एक नया रोगी मिला है। वहीं आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय केस 85 हैं।उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद बचाव के सभी जरूरी उपाए किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है।उत्तर प्रदेश के जिन 44 जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है, उसमें आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र और उन्नाव शामिल हैं#
*आंदोलन का एक साल पूरा होने पर 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान*
कृषि कानूनों का विरोध कर रही संयुक्त किसान मोर्चा ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। मीटिंग में कई निर्णय लिए गए। संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया है कि 26 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान से दिल्ली के सभी मोर्चों पर भारी भीड़ जुटाएगी जाएगी। वहां बड़ी सभाएं भी होंगी।मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मोर्चा के नेताओं ने कहा कि 29 नवंबर से दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में मोर्चा ने निर्णय लिया कि 29 नवंबर से संसद सत्र के अंत तक 500 चयनित किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में हर दिन संसद भवन जाएंगे।संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया है कि 28 नवंबर को मुंबई के आजाद मैदान में एक विशाल किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संयुक्त शेतकारी कामगार मोर्चा (एसएसकेएम) के बैनर तले महाराष्ट्र के 100 से अधिक संगठनों की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।बता दें कि 26 नवंबर को कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। पिछले साल 26 नवंबर को प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा में प्रवेश किया था और अगले दिन कुंडली बार्डर पर जीटी रोड जाम कर धरने पर बैठ गए थे। वहीं गाजीपुर बार्डर पर भी राकेश टिकैट की अगुवाई में आंदोलनकारी धरने पर बैठे हैं#
*चुनाव बाद विपक्षीदलों को हाईवोल्टेज करेंट लगने वाला है : दिनेश शर्मा*
डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोश भरा वहीं विपक्षी दलों पर प्रहार किया। उन्होंने कोरोना कॉल को लेकर भी विपक्षीदलों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विपक्षीदल का कोई भी नेता मदद करने को आगे नहीं आया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता की मृत्य होने पर भी कोविड के दौरान जनता की मदद करने के लिए व्यवस्था कराने में जुटे रहे। संगठन के लोगों ने गांव-गांव कोबिड पीड़ितों की मदद करने में जान गवा दी कितु पीछे नहीं हटे. तीन मंत्री, सात विधायक व सैकड़ों पार्टी कार्यकताओं ने कुर्बानी दे दी किंतु मदद करने से पीठे नहीं हटे। आगे कहा कि चुनाव को देखते हुए सपा, बसपा, आप, कांग्रेस, शिवसेना, हैदराबादी और बंगाली कूदने लगे हैं। जिस समय कोरोना चल रहा था उस समय सभी घरों में छिपे बैठे थे, किंतु अलीगढ़ के कार्यकर्ताओं में जो जोश देखने को मिला है उससे तो लगता है कि चुनाव के बाद विपक्षीदलों को हाईवोल्टेज करेंट लगने वाला है। यह क्षेत्र भगवान राम के लिये सत्ता को ठोकर लगाने वाले बाबूजी कल्याण सिंह व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की पुण्य पावन धरती है। डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी योगी के राज में मांफिया या तो जेल में है या ऊपर चले गए, प्रदेश में अमन चैन का राज कायम है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है। बेरोजगारो को रोजगार देने में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। सरकार ने गरीबों को फ्री गैस कनैक्शन, बिजली कनेक्शन, शौचालय, आवास, किसानों को सम्मान निधि, बुर्जुगों, विधवाओं व बृध्दावस्था पेंशन के साथ गरीबों को खाते में एमडीएम, ड्रैस की धनराशि सीधे खातों में भेजी तथा राशन का वितरण किया गया है। अखिलेश पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में एक समय ऐसा भी था कि पूजा करने पर करफ्यू लग जाता था, प्रदेश में देगे होते थे अव चारों अमन चैन कायम है। बैठक में सांसद एटा राजवीर सिंह 'राजू भैया' ,सांसद अलीगढ़,सांसद हाथरस राजवीर दिलेर, विधायक राजकुमार सहयोगी, शिक्षक विधायक श्री चंद्र शर्मा, जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष उमेश कुमारी, विक्रम सिह हिंडौल, पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय, रवेन्द्रपाल सिंह, डॉ. मानवेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष क्रमशः देवराज सिंह. ठाकुर गोपाल सिंह, ओंकार प्रसाद शर्मा, मनोज कुशवाह, महेंद्र आचार्य, अतुल मिश्रा, विष्णु गोयल, अनिल बंसल, राजकुमार अग्रवाल, प्रभात चौधरी, संजीव गुप्ता,सुमित अग्रवाल,संजय चौधरी, नितिन अग्रवाल, नितिन तिवारी, हृदेश चौधरी, योगेंद्र शर्मा, श्याम बाबू सिंह, चौ.हरवीर सिंह, कमल चौधरी, रणवीर सिंह, ज्ञानू शर्मा, विक्रम शर्मा, बंटी चौधरी, सोनू चौधरी, शिवकुमार आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।वहीं, कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। उप मुख्यमंत्री निर्धारित समय से दो घंटे बाद पहुंचे#
*बसपा सुप्रीमो मायावती का चुनावी एलान:किसी भी पार्टी से चुनावी समझौता नहीं, अकेले लड़ेंगे चुनाव*
#बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सांप्रदायिक मुद्दे उठाकर सपा और भाजपा हिंदू मुस्लिम आधारित चुनाव कराना चाहती है। यह दोनों की मिलीभगत है और जनता इनके षड्यंत्र में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने यह भी एलान किया कि बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। मायावती विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थीं।मायावती ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा और सपा एक दूसरे के पोषक और पूरक हैं। दोनों ही हिंदू- मुस्लिम बेस्ड चुनाव कराने पर आमादा हैं और इसके जरिए एक दूसरे को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। दोनों के इरादे साफ हैं। कभी जिन्ना, कभी अयोध्या में पुलिस फायरिंग जैसे सांप्रदायिक और धार्मिक मुद्दों को उठाने का प्रयास इसी का परिणाम है। जनता भी यह समझ रही है। खास तौर भाजपा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ऐसा कर रही है।उन्होंने कहा कि अब अधकचरे कामों का शिलान्यास किया जा रहा है और चुनाव तक ही यह सिलसिला जारी रहेगा। चाहे मुफ्त का राशन हो या पेट्रोल के दाम कम करना, चुनाव के बाद केंद्र सरकार दोनों से हाथ खींच लेगी। किसान भी केंद्र सरकार की वादाखिलाफी तथा अहंकार से त्रस्त हैं। 50 प्रतिशत युवाओं को टिकट देने की बात से भी उन्होंने इंकार नहीं किया। कहा कि यह तो अच्छा होगा कि किसी पार्टी में इतने युवा आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस तमाम घोषणाएं कर रही है पर यदि उसने अपने पचास प्रतिशत वायदे भी पूरे किए होते तो उसका केंद्र और राज्य से इस तरह सफाया न होता। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे#
*मतदाता सूची नहीं मिली तो चुनाव आयोग के खिलाफ देंगे धरना:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव*
#समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मतदाता सूची के प्रकाशन के समय नए जुड़े मतदाता व काटे गए मतदाता के नामों की सूची न तो जारी की गई न ही राजनीतिक दलों को दी गई। ऐसे में यह साफ नहीं हो पा रहा है कि मतदाता सूची में कितने लोगों के नाम जोड़े गए और कितने लोगों के नाम काटे गए। उन्होंने ऐलान किया कि चुनाव आयोग अगर मतदाता सूची नहीं देगा तो समाजवादी पार्टी आयोग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस साल 16 जनवरी से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में 21 लाख 56 हजार 262 नाम जोड़े गए हैं और 16 लाख 42 हजार 756 नाम काटे गए हैं। जो नाम काटे गए और जो जोड़े गए उनकी सूची विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान से पहले जारी की जाती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने इसे अलग से जारी नहीं किया है। वर्तमान में जितने मतदाता है केवल उनकी सूची जारी की गई है#
*पहले सैफई में नाच गाना होता था, आज अयोध्या में दीपोत्सव होता है:मुख्यमंत्री योगी*,
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है उनका प्रशासन कार्यदायी संस्थाओं से समय से काम पूरा कराना सुनिश्चित करे। जनसभा को संबोधित करते सपा पर हमलावर हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदलते हुए भारत को आज पूरा विश्व देख रहा है। आज दुश्मन यदि आंख भी दिखाता है तो उसकी आंख निकालने का काम किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले त्योहार शांतिपूर्ण नहींं मना सकते थे। हर त्योहार पर प्रदेश में कहीं न कहीं दंगे हुआ करते थे। आज हम शांति से त्योहार मना रहे हैं। पहले अयोध्या जाने से भी लोग घबराने लगे थे।लोग सोचते थे न जाने वहां किसके साथ क्या हो जाए। आज बड़े से बड़े आयोजन वहां हो रहे हैं। वह भी शांतिपूर्ण तरीके से भी हो रहे। पहले तो सिर्फ सैफई में बड़ा आयोजन होता था। सैफई में नाच गाना होता था। आज अयोध्या में दीपोत्सव होता है। आप खुद ही देखें इन साढ़े चार साल में अपना उत्तर प्रदेश कितना बदल गया#
*शेयर बाजार:गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 112 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर बंद*
#आज शेयर बाजार लाल गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन भर कारोबार में चले उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 112.16 अंक टूटकर 60433.45 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी मामूली रूपये से 24.30 अंक फिसलकर 18844 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एफएमसीजी और धातु दबाव में रहे, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में आधा-आधा प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स लाल निशान पर और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुला था बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को 478 अंक या 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,545 पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ था। निफ्टी में 151 अंक या .80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। सोमवार को इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे थे। इनमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी#
*नोटबंदी के पांचवें वर्ष पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लॉन्च किया 'समाजवादी इत्र', बोले- नफरत करेगा खत्म*
#उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के कुनबा बढ़ाओ अभियान में बेहद सक्रियता से लगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी इत्र लॉन्च किया है। देश में नोटबंदी की पांचवीं वर्षगांठ पर समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में अखिलेश यादव ने 'समाजवादी इत्र' भी लॉन्च किया।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 के विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश कार्यालय में 'समाजवादी इत्र' लांच किया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नफरत की आंधी खत्म कर समाजवाद की सुगंध यह इत्र फैलाएगा। नोटबंदी के फैसले पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा बताए कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ। भाजपा ने जो सपने दिखाए थे वह अधूरे रह गए। उसके प्रयास से सिर्फ अमीरों को ही फायदा हुआ है। नोटबंदी के दौरान तमाम लोगों की जानें चली गईं, लेकिन सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ही पीड़ित परिवारों की मदद की#
*क्वार्सी क्षेत्र के सूर्य सरोवर कालोनी में अपनादल के जिलाध्यक्ष के घर चोरी*
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के सूर्य सरोवर कालोनी में सोमवार की रात अपना दल पार्टी के जिलाध्यक्ष के घर चोरी हो गई। चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मौका मुआयना कर पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार सूर्य सरोवर कालोनी निवासी मनोज कुमार अपना दल पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं। रोजाना की तरह सोमवार की रात वह घर की दूसरी मंजिल पर थे। तभी शातिर चोर घर के अंदर घुस गया। चोर घर से साइकिल और अन्य सामान लेकर फरार हो गया। घर से सामान गायब देख मनोज के दंग रह गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक साइकिल व सामान लेकर जाते दिखाई दे रहा है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा#
*क्वार्सी क्षेत्र में नामजद हमलावरों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला 5 राउंड की फायरिंग, आरोपी फरार*
#थाना क्वार्सी क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर की 5 राउंड फायरिंग, परिवार बाल-बाल बचा, पीड़ित मुराद पुत्र हशमत अली निवासी निशात बाग अनूपशहर क्वारसी बाईपास रोड ने आरोप लगाया है कि उसका गोदाम अनस पुत्र शरीफ पर किराए पर है अनस गोदाम पर मौजूद था अनस के पास इमरान पुत्र शमशाद व चार अज्ञात युवको को लेकर आया अनस से मोबाइल और रुपए मोबाइल छीनने लगा अनस ने शोर मचाया तो पीड़ित मुराद बाहर आया और समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया जब मेरा परिवार सोने की तैयारी कर रहा था तभी दोबारा इमरान चार साथियों के साथ मुराद के घर पर आया और परिवारी जनों पर फायरिंग कर दी। पीड़ित मुराद व उसका परिवार बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पड़ोस के लोगों ने दौड़ लगा दी एक गोली टीन की चादर को चीरते हुए पार निकल गई । आसपास के लोगों को आता देख मौके से आरोपी फरार हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई, पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जानकारी के अनुसार इमरान पुत्र शमशाद मोबाइल लूट अपराधिक किस्म का बताया जा रहा है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है#
*अलीगढ़ जलाली क्षेत्र के भवनखेड़ा में पिता की तेरहवीं का टेंट लगा रहे बेटे की करंट से मौत*
#अलीगढ़ हरदुआगंज जलाली क्षेत्र के भवनखेड़ा गांव मे शाम पिता के त्रयोदशीं संस्कार से एक दिन पूर्व बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जवान बेटे की मौत हो गई। घटना के समय मृतक छत पर टेंट का पाइप लगा रहा था जोकि गली में होकर जा रही हाईटेंशन लाइन से जा लगा। बिजली के झटके से छत से नीचे गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं देर शाम ग्रामीण आबादी से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर विरोध जता रहे थे।भवनखेड़ा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय प्रमोद अपने 70 वर्षीय पिता जयपाल सिंह जिनका पिछले दिनों अक्टूबर माह में बीमारी के चलते निधन हो गया था उनके बुधवार को त्रियोदशी संस्कार की तैयारी में जुटा था। प्रमोद मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे छत पर खडा होकर टेंट का पाइप लगा रहा था। इसी दौरान पाइप असंतुलित होकर वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार से छू गया। बिजली के तेज झटके ने प्रमोद को छत से नीचे चबूतरे पर फेंक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे लेकर डॉक्टरों के पास भागे लेकिन डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। प्रमोद की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। माहौल गमगीन हो गया। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था। परिवार में पत्नी समेत पांच वर्ष और ढाई वर्ष की दो बेटीयां हैं। इस घटना के बाद देर शाम ग्रामीण आबादी से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर बिरोध जता रहे थे#
*पड़ोसियों ने पत्नी को पीट रहे पति की, पीट-पीटकर की हत्या*
थाना अतरौली क्षेत्र के गांव बिधिपुर पत्नी को पीट रहे शराबी पति की पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव विधिपुर का राकेश कुमार (30 वर्षीय) पुत्र महावीर सिंह सोमवार की शाम किसी बात को लेकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी मंगल सिंह ने राकेश द्वारा पत्नी को पीटे जाने का विरोध किया। तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच आपस में मारपीट हो गई। मंगल सिंह ने अपने भाई हरपाल, हरीश, टिंकू को बुला लिया और राकेश की जमकर लात, घूंसों लाठी-डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से फरार हो। घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता महावीर सिंह की तहरीर के आधार पर पड़ोसी चारों भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी#
*कार चालक की हार्ट अटैक पड़ने से मौत*
#हिमाचल प्रदेश निवासी 57 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र किशनचंद कार चालक था भैया दूज पर अपनी ससुराल दिल्ली पंजाबी बाग निवासी रामपाल के यहां पर पत्नी सुषमा देवी दो बेटी एक बेटा को लेकर आया था वहीं से सोमवार की शाम अलीगढ़ रसलगंज में किसी की गोद भरने के लिए आया था शाम 7:00 बजे अचानक अटैक पड़ गया जिससे हृदय गति रुक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, परिजन जिला अस्पताल मलखान सिंह ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के साले रामपाल सिंह ने देते हुए बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी और बेटा बेटी को रोते बिलखते छोड़ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया#
*घर में घुसकर साले बहनोई को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल*
#थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला पुल के निकट ठेके वाली गली निवासी कुलदीप शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था उसी दौरान पड़ोसी विष्णु शर्मा अपने बेटे मयंक पत्नी ज्योति सुमन को साथ लेकर हाथों में लाठी डंडा फरसा से लैस होकर घर में घुस आए और आते आते मेरे ऊपर हमला कर दिया, चीख पुकार सुनकर मेरा साला निशांत शर्मा पुत्र उमाकांत शर्मा मुझे बचाने आया तो उसे भी दबंगों ने बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया । चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिन्हें आता देखकर दबंग मौके से भाग गए। घायल साले बहनोई थाने पहुंचे और पुलिस डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई जहां कुलदीप शर्मा की हालत देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते एक पक्ष के दो साले बहनोई को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया है अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है अगर तहरीर आती है तो डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी#
*गांधीपार्क क्षेत्र में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
#थाना गांधी पार्क क्षेत्र के डोरी नगर गली नंबर एक निवासी सचिन सारस्वत (27 वर्षीय) पुत्र मुकेश सारस्वत पॉलिटेक्निक का छात्र था रोजाना की तरह सोमवार की रात्रि कमरे में सोने के लिए चला गया रात्रि को ही दरवाजा बंद करके कुंदे में दुपट्टा बांध कर लटक गया जिसकी मौके पर मौत हो गई । मंगलवार की सुबह पिता चाय देने के लिए कमरे पर पहुंचे उन्होंने आवाज लगाई मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो पिता दंग रह गए, उन्होंने शोर मचा दिया शोर शराबा सुनकर अन्य परिवारीजन कमरे पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर देखा कि कुंदे पर लटका हुआ है जिसे देखकर परिवारीजनों के होश फाख्ता हो गए। सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक अपने पीछे एक भाई एक बहन माता पिता को रोते बिलखते छोड़ गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया#
*नगर आयुक्त ने अधिनस्थों को दिए कड़े दिशा निर्देश*
#जन संवाद बैठक में मौजूद वीरेंद्र सिंह राजेंद्र किशोर, राजू पासवान,लतेश चौधरी सुरेंद्र पचौरी,नीलेश उपाध्यक्ष,गुलनाज़, मो0शाकिर, इमरान खान, पंकज सक्सेना,प्रवीण आर्या, संतोष दरानी पार्षद प्रतिनिधि नासिर खान, हारून जग्गी आदि ने मंगलवार जन संवाद बैठक में के वार्ड में सीवर मैन हॉल के ढक्कन टूटे होने सफाई व्यवस्था जल निकासी प्रकाश, लीकेज मरम्मत, नाला सफाई, जल निगम द्वारा सड़कों को क्षतिग्रस्त करने, ईईएसएल कंपनी द्वारा बंद प्रकाश बिनक को ठीक न करने व नई लाइट नही लगाए जाने, लीकेज मरम्मत न होने जैसे कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी है।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बैठक में पार्षदों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मेडिकल रोड की तत्काल मरम्मत कराये जाने के साथ साथ ईईएसएल कंपनी की कार्यशैली में सुधार लाने, बंद प्रकाश बिंदु की मरम्मत करने व पार्षदो की मांग के अनुसार प्रथमिकता पर नई लाइट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल को शहर के टूटे हुए मैन हॉल को मय फ्रेम के साथ लगवाए जाने के निर्देश दिये। महानगर में जगह-जगह पुराने कूड़े के ढेर को हटाने की समस्या पर नगर आयुक्त ने पार्षदो को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सफाई उपकरण क्रय किए जा रहे हैं जिनकी मदद से पुराने कूड़े को हटवाया जाएगा और सफाई व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाया जाएगा।संवाद बैठक के अंत में नगर आयुक्त गौरांग राठी व अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से दीपावली मेला महोत्सव में समापन समारोह में शामिल न होने वाले पार्षदों को मोमेंट शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया#
*अकराबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिलखना में एमडीएम में दिया जा रहा पाउडर वाला दूध*
#मंगलवार को एडी बेसिक पूरन सिंह के निरीक्षण में ¸¸मिडडे मील में गड़बड़ी सामने आई। उन्होंने नाराजगी जाहिर करने के साथ ही बीएसए को मामले की जांच सौंप कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।एडी बेसिक पूरन सिंह ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय नगला रिसालदार, अकराबाद, प्राथमिक विद्यालय पिलखना, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिलखना और प्राथमिक विद्यालय नानऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुलनानऊ व ब्लॉक संसाधन केंद्र अकराबाद का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। प्राथमिक विद्यालय रिसालदार में नवंबर माह का मिड-डे-मील कितने बच्चों और किन-किन बच्चों को दिया गया। इसकी कोई भी प्रविष्टि अंकित नहीं मिली और न ही नवीन पंजिकाएं मौके पर मौजूद मिलीं। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पिलखना में पहुंचे। वहां एमडीएम का बच्चों को लाभ एक एनजीओ द्वारा दिया जा रहा है। मगर, हद दर्जे की बात तो तब हो गई, जब शिक्षिकाओं को एनजीओ का नाम तक नहीं पता था। एनजीओ के एक कर्मचारी को भी फोन किया गया। मगर, वह भी एनजीओ का नाम नहीं बता सका। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिलखना के शिक्षकों द्वारा बताया गया कि दूध पाउडर का दिया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी है। यह गंभीर मामला है, छात्र छात्राओं के हित की दृष्टि से शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय नानऊ में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य नहीं कराया गया है। इस विद्यालय में बड़ी-बड़ी घास मिली। चारो तरफ गंदगी थी। भवन पुराना था। निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इन सबको लेकर कार्रवाई के लिए बीएसए को आदेशित किया है#
*सरकार देश की सुरक्षा से ज्यादा महत्व अपने हानि लाभ को देख रही है:विवेक बंसल*
#अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कहा है कि कल पाकिस्तानी कोस्टगार्डों द्वारा भारतीय मछुवारों की नाव पर गोलियां बरसाई गई जिसमें दो मछुवारों की मृत्यु हो गई, इससे पहले पूर्व में भी कई बार पाकिस्तानी कोस्टगार्डों द्वारा भारतीय मछुवारों को गिरफ़्तार किया है और उनकी नौकाएं भी ज़ब्त की हैं लेकिन भारत सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है I दूसरी ओर चीन ने अरुणाचल प्रदेश में अपने कब्ज़े वाले क्षेत्र में सैकड़ों मकान बनाकर चीनी नागरिकों को बसा दिया है इसके साथ साथ चीन सिलीगुड़ी कोरिडोर के पास भूटान में भी सड़क बना रहा है लेकिन देश के प्रधानमन्त्री और गृहमंत्री का कहना है कि चीन हम पर दबाव नहीं बना सकता है हम उसकी हर कार्यवाही का मूंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं उनका ये बयान सरासर बेमानी है I प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अमेरिका से हमारे काफ़ी मधुर संबंध हैं और वो हमारा मित्र है I जब तत्कालीन प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी ने पाकिस्तानी बवाब को देखते हुए रूस के साथ रक्षा संधि की थी उस संधि का मुख्य प्रावधान था कि रूस और भारत दोनों देशों के ऊपर कोई विपत्ति आती है तो वे एक दूसरे की सहायता करेंगे तो अब जब चीन भारत पर निरंतर दवाब बना रहा है तो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका के साथ रक्षा संधि क्यों नहीं कर रहे हैं देश की सरकार के इन उदासीन रवैयों से ऐसा प्रतीत होता है सरकार देश की सुरक्षा से ज्यादा महत्व अपने हानि लाभ को देख रही#
*बनारस के पुजारियों द्वारा होगी गोपाष्टमी पर गौमाता कि विशाल दिव्य भव्य महाआरती*
#नगला मसानी पंचायती गौशाला में श्री गौमाता सेवा समिति रजि० अलीगढ़ द्वारा 11 तारीख दिन गुरुवार को गोपाष्टमी का पर्व गौशाला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गौशाला कि अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता (गौमाता) ने बताया कि जिसमें सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक गौ पूजन गौ परिक्रमा लगाई जाएगी 4:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन वृंदावन के भजनकार नंदकिशोर भारद्वाज द्वारा की जाएगी और 6:15 बजे गौ माता की महाआरती का आयोजन बनारस के आरती के पुजारियों के द्वारा की जाएगी एक भव्य आयोजन गौशाला में आयोजित किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण लक्ष्क्षो ने अलीगढ़ के समस्त गौभक्तों को इस भव्य कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया है और गौशाला में आकर आरती का आनंद लें गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करें। गौशाला के मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान अलीगढ़ की जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी, सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत के द्वारा की जाएगी#
*उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा के आगमन पर सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने किया सम्मान*
#आज इगलास में कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा के आगमन पर सर्व ब्राह्मण महासभा उ. प्र के पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया, इस अवसर पर अलीगढ़ सासंद अलीगढ़ प्रभारी एम एल सी श्रीचंद शर्मा, ठा. जयवीर सिंह, एटा सांसद राजू भाईया, जिलाध्यक्ष ॠषिपाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, जिला उपाध्यक्ष जयदीप गौड़, बृजक्षेत्र मंत्री ई. राजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, प्रमोद शर्मा, भूपेन्द्र लवानिया, राजेश रावत आदि की गरिमा मयी उपस्थित रही#
*डीआईओएस के नेतृत्व में विभिन्न स्कूल कॉलेजों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत हुए कार्यक्रम*
#जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के निर्देशन में अक्टूबर-नवंबर 2021 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान, संचारी रोग एवं एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में आज निर्धारित कार्यक्रम जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़, श्रीमती गायत्री देवी इंटर कॉलेज गोरई अलीगढ़,हिंदू इंटर कॉलेज अलीगढ़, राजकीय हाई स्कूल गंगीरी अलीगढ़, ग्राम समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोधा अलीगढ़, जनता इंटर कॉलेज छैरत अलीगढ़, आदर्श इंटर कॉलेज ऋषि आश्रम अलहदादपुर अलीगढ़, मोहनी आदर्श इंटर कॉलेज बाढ़ोन अलीगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़, राजकीय हाई स्कूल पिपलौठ अलीगढ़ तथा जनपद के अन्य अधिकतर विद्यालयों में कोविड-19, दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनके माध्यम से छात्र छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया#
*जी डी पब्लिक स्कूल द्वारा मनाया गया उर्दू दिवस*
जी डी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज उर्दू दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर बच्चों ने उर्दू जबान के मशहूर कवि अल्लामा इकबाल की जिंदगी के बारे में और उनकी शायरी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, बच्चों ने सामूहिक रूप से उनके लिखे हुए तराना ए हिंद "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा" को गाकर समारोह में चार चांद लगा दिए, इस अवसर पर उर्दू विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल जलील ने बताया कि बीसवीं सदी के प्रसिद्ध विचारक, प्रसिद्ध दार्शनिक और कवि अल्लामा इकबाल का आज ही के दिन जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इकबाल ने अपनी जीवित कविता के माध्यम से देश में ऐसी क्रांति ला दी जो उर्दू शायरी के लिए मील का पत्थर साबित हुई, जिसे उर्दू प्रेमी कभी नहीं भूल सकते। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पायल सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सबको उर्दू दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दीपक कुमार, मोहम्मद कलीम, आदर्श और शाहिद जफर आदि उपस्थित रहे।
*महानगर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का हुआ आयोजन*
आज जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी, जनपद अलीगढ़ पर महानगर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आई. पी. कश्यप व संचालन महामंत्री राघवेंद्र यादव ने किया! इस दौरान पिछड़ा वर्ग के नेता यूथ बिग्रेड प्रदेश सचिव प्रभात कुमार सविता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव 2022 में पिछड़ा वर्ग के 54 % वोट बैंक पिछड़ा वर्ग विरोधी भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने में व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष /पू. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।महानगर अध्यक्ष आई. पी.कश्यप ने कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति को समाजवादी पार्टी से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसे संगठन द्वारा हमें करो या मरो के संकल्प के साथ जमीनी स्तर पर ले जाना है!बैठक में शाकिर अंसारी,मनोज राजपूत, अमर सिंह कश्यप आदि ने संबोधित किया। इस दौरान शहवेज अंसारी, उपेंद्र यादव कैलाश चंद बंटू कश्यप योगेश यादव डॉ आरिफ सैफी रूप किशोर बघेल आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments