#हरदोई:- आर- आर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर पुरातन छात्रों में शोक की लहर#
#हरदोई:- आर- आर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर पुरातन छात्रों में शोक की लहर#
#हरदोई : आरआर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री ऋषि पाल सिंह चौहान के निधन पर पुरातन छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई।आपको अवगत करा दें कि श्री ऋषि पाल सिंह चौहान का 94 वर्ष की आयु में विगत गुरुवार की रात निधन हो गया, उनके कालेज के प्रधानाचार्य रहने के दौरान छात्र रहे अनिल सिंह 'वीरू' ने उन्हें याद करते हुए बताया कि श्री सिंह के समय पर कालेज में जो अनुशासन था, वह देखने लायक था। जब वह राउण्ड पर निकलते थे तो पूरे कॉलेज में छात्र व अध्यापक अनुशासन व अध्यापन के लिए सजग हो जाते थे। आज उन्हीं के आशीर्वाद की देन है कि हम आज भी अनुशासन से अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं।
वहीं उस समय कॉलेज के छात्र रहे दीपक गुप्ता 'पत्रकार' ने बताया कि गुरु जी का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहा, कॉलेज के दिनों की याद करते हुए उन्होंने बताया कि कभी-कभी कुछ ऐसी बातें हुआ करती थी जिसकी शिकायत जब गुरुजी से की जाती थी तो वह अपने अध्यापक तक की गलती होने पर उन्हें भी नहीं बख्शते थे, वह हमेशा सभी को शिक्षा और अनुशासन के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की सीख देते थे#
#कॉलेज के छात्र अजय पाण्डेय, अभिषेक दीवान, आशीष सिंह 'जीतू', गौरव चतुर्वेदी, रूपेश गुप्ता मोहनटी धस्माना, मोहम्मद ईदू, राजीव सिंह आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया व ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की तथा कहा कि गुरु जी अब हमारे बीच नहीं है फिर भी उनका आशीर्वाद हम पर जीवन पर्यंत बना रहे ताकि हम उनके आदर्शों का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल* हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments