#हरदोई:- लोनार, शाहाबाद - श्री आदर्श रामलीला कमेटी नस्योली गोपाल (मुगलापुर) द्वारा चल रहे रामोत्सव के दौरान को दशरथ मरण, भरत मिलाप का रोचक मंचन कलाकारों द्वारा किया गया#
#हरदोई:- लोनार, शाहाबाद - श्री आदर्श रामलीला कमेटी नस्योली गोपाल (मुगलापुर) द्वारा चल रहे रामोत्सव के दौरान को दशरथ मरण, भरत मिलाप का रोचक मंचन कलाकारों द्वारा किया गया#
#हरदोई : मंचन के दौरान मंत्री सुमंत को भगवान राम विदा करके अयोध्या वापस भेज देते हैं। इस दौरान सुमंत को देखकर दशरथ व्याकुल हो जाते है और सीता-राम-लक्ष्मण को वापसी की पूछते हुए सुमंत से वनगमन का पूरा वृतांत पूछते हैं। सुमंत, राजा दशरथ के संवाद के दौरान ही दशरथ को न केवल युवा अवस्था की घटना याद आती है बल्कि इस संवाद के दौरान राजा दशरथ ने अपनी रानी कौशल्या से कहा कि मेरे शब्दभेदी वाण से श्रवण कुमार का अंत हुआ था। हे रानी श्रवण कुमार के माता-पिता मुझे बुला रहे हैं। बस इतना कहकर राजा दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं#
#इस दौरान भरत मिलाप के संवाद में भरत ने गुरू आश्रम पंहुचकर गुरू वशिष्ठ से भगवान श्रीराम को वापस अयोध्या लाने का आग्रह किया। संवाद के दौरान वन में पहुंचे भरत ने राम से अयोध्या लौटने का भावुक होकर अनुनय विनय की। लेकिन रामजी ने भरत से साफ इंकार करते हुए कहा कि माता-पिता का आदेश का पालन करना पुत्रों का धर्म है। इसलिए भरत आपको नीति, अनीति, धर्म, अधर्म का पाठ पढ़ाकर अपनी चरण पादुका देकर राज्य का संचालन करने के लिए राज्य का पालन करना आपका धर्म है। भरत भगवान राम की चरण पादुकाएं लेकर निराश होकर लौट आते हैं। इस दौरान दशरथ का अभिनय सत्यपाल सिंह, सुमंत का अभिनय शशि कुमार सिंह, कौशल्या का अभिनय गौरव सिंह, कैकेयी का अभिनय विवेक सिंह, सुमित्रा का अभिनय अखिलेन्द्र सिंह, वशिष्ठ का अभिनय राज वीर सिंह, भरत का अभिनय शुभम सिंह चौहान, शत्रुघन का अभिनय प्रांशु सिंह, श्रवण का अभिनय धीरेंद्र सिंह ने किया। रामलीला में इन भावुक दृश्यों को देखकर जनता भाव विभोर हो गई। वही आयोजन स्थल पर दर्शकों व कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए शाहाबाद ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने पहुंचकर अपने विचारों के माध्यम से उपस्थित राम भक्तों से राम जी के आदर्शों पर चलने व भरत जैसे भातृत्व प्रेम पर चर्चा की वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेश कश्यप रामू ने मिश्रा जी का स्वागत अभिनन्दन किया तथा शाहाबाद चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य अर्जुन राजपूत ने भी पहुँच कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...




No comments