#हरदोई:- रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सम्मेलन हुआ संपन्न# #रुहियागढ़ी राजा नरपत सिंह के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज# #अभाक्षम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अब तलवार प्रासंगिक नहीं# #बच्चों को पकड़ाएं कलम चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए केवल आर्थिक आधार पर हो आरक्षण#
#रुहियागढ़ी राजा नरपत सिंह के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज#
#हरदोई:- रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सम्मेलन हुआ संपन्न#
#रुहियागढ़ी राजा नरपत सिंह के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज#
#अभाक्षम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अब तलवार प्रासंगिक नहीं#
#बच्चों को पकड़ाएं कलम चिकित्सा क्षेत्र की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए केवल आर्थिक आधार पर हो आरक्षण#
#हरदोई : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के चिंतन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे कई जनपद के क्षत्रिय समाज के लोगों ने समाज में क्षत्रियों की भूमिका पर विमर्श किया। संगठित, शिक्षित और सदचरित्र होकर गौरवशाली अतीत की तरह सुनहरे भविष्य को बनाने की अपील की। सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी ने एक सुर से नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का नाम देश की आजादी के लिए अपने राज्य व प्राणों का बलिदान करने वाले रुहियागढ़ी राजा नरपत सिंह के नाम पर करने की मांग की#
#रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा क्षत्रियों ने हमेशा सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य किए हैं। देश हित में व क्षत्रियों के गौरवशाली अतीत को देखते हुए, सेना में 50 प्रतिशत आरक्षण समाज को देने की मांग की। कहा अगर ऐसा होता है तो हम पाकिस्तान को घर में घुस कर मारेंगे। चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर दिए जाने की मांग की। नौजवानों को संदेश दिया वो दूर द्रष्टि, कड़ी मेहनत व पक्का इरादा रखें, जीवन में सफलता उनके कदम चूमेंगी। कहा आज के जमाने में तलवार प्रासंगिक नहीं है, बच्चे कलम को हथियार बनाएं और शिक्षित होकर समाज का नेतृत्व करें। जिला कमेटी की ओर से राजा नरपत सिंह के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम रखे जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा, अंग्रेजी सेना से हुए युद्ध और देश प्रेम में उनके योगदान बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है#
#इस मौके पर उन्होने दिवंगत सर्वाधार सिंह, दानबहादुरसिंह, को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश व देश की सरकारों से अन्ना गौवंश, महंगाई के संकट से किसानों को निजात दिलाने की मांग की। किसानों को सब्सिडी पर डीजल उपलब्ध करवाने की मांग भी उठाई। कर्मवीर सिंह ने हर्ष उदय सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की, समाज को आश्वस्त करते हुए कहा मूर्ति का खर्च वो स्वंय वहन करेंगे। राघवेंद्र सिंह राजू ने क्षत्रियों को बांटने वालों पर सवाल उठाए। राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की भी अपील की#
#उपास्थित रहने वालों में संरक्षण महामंडलेश्वर नंद जी, पुष्पा सिंह, गोविंद सिंह, प्रीत कुमार सिंह, सुखबीर सिंह भदौरिया, मनमोहन सिंह राघव, मोहन सिंह, राजाबख्श सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह, जयकरन सिंह, अवनीश सिंह, त्रिलोकी सिंह, उदयवीर सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थितरहे#
#गरीब मेद्यावी बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा संगठन#
#संगठन ने समाज के मेद्यावी बच्चों की शिक्षा व उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने का प्रस्ताव पारित किया। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह झरोइया ने कहा समाज के लोग ऐसे मेद्यावी बच्चों की जानकारी दें जो धनाभाव में उच्च शिक्षा से वंचित हैं। कहा संगठन उनके लिए हमेशा तैयार है#
#मेद्यावी राधा को किया सम्मानित#
#मंच पर ओजस्वी कविता पाठ और भाषण से मंत्रमुग्ध करने वाली बीएससी की छात्रा राधा सिंह को सम्मानित किया गया। वक्ताओं और मंच पर बेठे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ओजस्वी संबोधन पर बेटी को पगड़ी भेंट की। श्रोताओं ने भी देर तक तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया#
डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments