#हरदोई:- पिहानी- पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताएं# #मुख्य अतिथि कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को किया पुरस्कृत#
#हरदोई:- पिहानी- पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताएं#
#मुख्य अतिथि कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को किया पुरस्कृत#
#दुनियाभर में गहराती बाल श्रम की समस्या, बच्चों से स्कूल जाने का छीन लेता है अधिकार- कोतवाल दिलेश कुमार सिंह#
#बाल दिवस के मौके पर पिहानी पब्लिक स्कूल (जहानीखेड़ा रोड ) में आयोजित सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कोतवाल दिलेश सिंह मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे ही इस देश का भविष्य है। इसलिए ये जरूरी है कि उनकी शिक्षा एवं कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए। हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा#
#बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य सम्पत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद है#
#बाल दिवस का अर्थ पूर्ण रुप से तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक हमारे देश में हर बच्चे को उसके मौलिक बाल अधिकारों की प्राप्ति न हो जाए। बाल शोषण और बाल मजदूरी का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। आर्थिक कारणों से कोई बच्चा शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बाल कल्याण के लिए चल रही सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचना चाहिए। बाल दिवस के अवसर पर हम सब को मिलकर बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलानी चाहिए।
पिहानी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश रस्तोगी ने कहा कि श्रम विश्व में एक ऐसी समस्या है जिसके निदान के बगैर बेहतर भविष्य की कल्पना संभव नहीं है। यह स्वयं में एक राष्ट्रीय और सामाजिक कलंक तो है ही, अन्य समस्याओं की जननी भी है। इसके चलते बाल श्रम को प्रतिबंधित किया गया। बच्चों का काम स्कूल जाना है, न कि मजदूरी करना। बच्चों से स्कूल जाने का अधिकार छीन लेती है। पिहानी पब्लिक स्कूल के की गरिमा तिवारी, प्रियंका, सविता वैश्य, पारुल रस्तोगी, साधना बाजपेई, सृष्टि रस्तोगी ,काव्या कपूर, शैलेंद्र रस्तोगी व अमिताभ ने खेलकूद प्रतियोगिता व कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखी। सिद्धांत गुप्ता, प्रियांशी यादव, अनवी वैश्य, रूद्र,अब्दुल रहमान ,दिव्यांश, नंदिता तिवारी, प्रभात, नित्या, अभिषेक ,काव्या ,अमित यादव, आस्था मिश्रा, आर्यन राठौर, अशरफ खान, दर्शना बाजपेई, वेदिका वैश्य को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments