#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज 16 वीं कन्या का विवाह कराया#
#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज 16 वीं कन्या का विवाह कराया#
#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज 16 वीं कन्या का विवाह कराया#
#हरदोई:- कन्या दान योजना समिति ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज 16 वीं कन्या का विवाह कराया#
#हरदोई : बिना मां बाप के 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर की कल्पना कश्यप को बेड गद्दा तकिया कंबल अलमारी कुर्सी मेज बर्तन लहंगा चुनरी कपड़े आदि देकर दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं सहित विदा किया इस मौके पर संस्थापक गोपेश दीक्षित सहित निहारिका सिंह, ग्लेज एंथोनी, नेहा पांडे, जमुना गुरंग, गीता सिंह, मुरारी पाठक , गौरव मिश्रा , धीरू मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, हिमांशू गुप्ता नितिन, शुभम , सुमित रस्तोगी मंथन , विनय मिश्रा ,सूर्या दादू आदि लोग मौजूद रहे, समिति में शामिल जगतार सिंह, आकाश सिंह , विवेक शुक्ला, राज कौर जबलपुर , सोना शिव फतेहपुर, नागराज, आकाश शिवहरे, हमीरपुर, नवनीत मिश्रा ,सतीश यज्ञ सैनी लखनऊ, शमीमा खातून झारखंड, अरविंद शुक्ला अनीश अहमद मंसूरी , संजू गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, शरीफ़ भाई आदि ने आर्थिक रूप से सहयोग किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...





No comments