#हरदोई:- बेसहारा गरीबों के लिए रैन बसेरों की प्रशासन ने की व्यवस्था: एडीएम#
#हरदोई:- बेसहारा गरीबों के लिए रैन बसेरों की प्रशासन ने की व्यवस्था: एडीएम#
#हरदोई : अपर जिलाधिकारी वंदन त्रिवेदी ने बताया है कि ठंड एवं शीत लहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के बचाव के लिए जनपद की समस्त नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों द्वारा अस्थाई रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है#
#हरदोई : नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर प्रांगण व बाबू श्रीश चन्द्र अग्रवाल बारात घर। #बिलग्राम मे नगर पालिका परिसर कैम्पस, मल्लावां मे चुंगी नं0-2 मो0 मिर्जापुर। #सण्डीला मे निकट कांजी हाउस पुरानी तहसील के पीछे। #शाहाबाद मे पालिका कार्यालय। #पिहानी मे नगर पालिका परिसर कार्यालय प्रांगण मे स्थित सामुदायिक केन्द्र। #सांण्डी मे बस स्टाप के निकट। #पाली मे सामुदायिक भवन पटियानीव, #माधौगंज मे सामुदायिक भवन, #कुरसठ मे नगर पंचायत कार्यालय, #कछौना-पतसेनी मे वार्ड नं0-10 मे स्थित बारात घर। #गोपामऊ मे नगर पंचायत सीमान्तर्गत जल कल परिसर तथा #बेनीगंज मे नगर पंचायत बारात घर मे रैन बसेरे की व्यवस्था की गयी है#
#निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के लोगों से एडीएम ने अपील की है कि कोई भी बाहर न सोये। प्रशासन की ओर से रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, जिनमे मूलभूत सुविधाये उपलब्ध है। उन्होंने समाज के जागरूक लोगों से भी अपील की है कि एैसे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचने मे मदद करे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments