Breaking News

#हरदोई:- विभीषण की मदद से लंका में सफल हुए हनुमान अनूप ठाकुर महाराज#



#हरदोई:- विभीषण की मदद से लंका में सफल हुए हनुमान अनूप ठाकुर महाराज#


#हरदोई:- विभीषण की मदद से लंका में सफल हुए हनुमान अनूप ठाकुर महाराज#


#हरदोई:- विभीषण की मदद से लंका में सफल हुए हनुमान अनूप ठाकुर महाराज#


#हरदोई:- विभीषण की मदद से लंका में सफल हुए हनुमान अनूप ठाकुर महाराज#

#हरदोई : के ग्राम मलबा अखबेलपुर तिलमयी खेड़ा के सुखेता प्रांगण में चल रहे चौतिंस वर्ष से श्री विष्णु महायज्ञ एवं मानस सम्मेलन में पंचम दिवस में असलापुर धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर महाराज ने हनुमान द्वारा सीता खोज का प्रसंग सुनाया#
#ठाकुर महाराज ने कहा कि हनुमान जी ने लंका में पराम्बा भगवती सीता का पता लगाने पर असफल होने से उदास होकर बैठ गये फिर हनुमंत लाल जी ने सोचा कि साहसी व्यक्ति को अंत समय तक प्रयास करना चाहिए, यह सोचकर हनुमंत लाल जी आगे बढ़ गये जहां पर उन्होंने ने तुलसी के वृक्ष राम जी के आयुध बने देंखे हनुमान जी सोचने लगे लंका निसाचरों की राजधानी फिर यह तुलसी के वृक्ष राम नाम अंकित क्या यह रावण की माया है या मैं स्वप्न देख रहा हूं और हनुमान जी विप्र का भेष बनाकर विभीषण जी से मुलाकात करतें विभीषण जैसे ही जागा वैसे ही राम जी का नाम लिया हनुमानजी पहचान गये वास्तव में यह भक्त हैं दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं असली भेष में आये हुए हनुमान से विभीषण ने पूछा आप अपनी भारत भूमि को छोड़कर विदेश में लंका में क्यों आये हो हनुमान जी कहते हैं पराम्बा भगवती सीता का पता लगाने आया विभीषण जी उन्हें सीताजी तक पहुंचने के लिए बहुत सारी युक्तियां बताते हैं#
#अनूप महाराज ने कहा विभीषण की युक्तियों से ही सफल होकर हनुमान जी भगवती सीता के पास पहुंचते हैं अनूप महाराज के प्रवचन के पहले वृन्दावन से पधारी शीतल शास्त्री, ने भी अपना प्रवचन सुनाया अनूप महाराज के प्रवचन श्रवणार्थ दलगंजन सिंह मास्टर, रजनीश सिंह, रहीश सिंह, शिवबहादुर सिंह, पार्थ सिंह, श्याममोहन, विमल, आकाश समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments