Breaking News

#Human Rights Day 2021# हर साल 10 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस Human Rights Day) मनाया जाता है#





#Human Rights Day 2021# हर साल 10 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस Human Rights Day) मनाया जाता है#

#दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने 1950 में 10 दिसंबर (10 December) के दिन को मानवाधिकार दिवस (World Human Rights Day) घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना था. साल 1948 में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली ने इसको अपनाया, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा साल 1950 में हुई. ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' (International Human Rights Day) मनाने के लिए असेंबली ने सभी देशों को 1950 में आमंत्रित किया. जिसके बाद असेंबली ने 423 (V) रेज़्योलुशन पास कर सभी देशों और संबंधित संगठनों को इस दिन को मनाने की सूचना जारी की थी#
#मानवाधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है?
मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक, और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है. मानवाधिकार वे मूलभूत नैसर्गिक अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता#
*डीपी सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद।*
*अंकुर सिंह तोमर (आशीष) जिला उपाध्यक्ष जनपद हरदोई।*
*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद।*
*की ओर से समस्त देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।*

No comments