#हरदोई:- एसडीएम पर हमले के मामले में दरोगा-सिपाही सस्पेंड, इंस्पेक्टर की जांच के आदेश#
#हरदोई:- एसडीएम पर हमले के मामले में दरोगा-सिपाही सस्पेंड, इंस्पेक्टर की जांच के आदेश#
#हरदोई : थानाक्षेत्र पिहानी में बालू खनन माफियाओं द्वारा एसडीएम सदर से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू कर है, वहीं एसपी अजय कुमार ने संबंधित हल्का दरोगा व सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर इंस्पेक्टर की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी अजय कुमार ने बताया कि विगत 9/10 दिसम्बर को मध्य रात्रि के क़रीब घटित उपरोक्त प्रकरण में 10 नामज़द और कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं 147, 148, 149, 186, 189, 332, 353, 307, 504, 506 IPC, 2/3 PDPP Act, 4/21 Mining Act के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है#
हरदोई : तदुपरांत, त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 नफ़र आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु टीमें काम कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ़ थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी और बीट आरक्षी की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रारंभिक जाँच शुरू करते हुए सीओ सिटी से प्राप्त अंतरिम आख्या के आधार पर हल्का प्रभारी एसआई राजेन्द्र प्रसाद और बीट आरक्षी सुशील पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि नव नियुक्त थाना प्रभारी के संबंध में प्रारंभिक जाँच प्रचलित है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments