Breaking News

#हरदोई:- प्रधानमंत्री की 20 फरवरी की प्रस्तावित जनसभा को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हरी झंडी दे दी गई है# #प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिले के प्रभारी प्रकाश पाल को रैली का प्रभारी भी बनाया गया है#


हरदोई: 20 फरवरी को 11:00 बजे होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा

#हरदोई:- प्रधानमंत्री की 20 फरवरी की प्रस्तावित जनसभा को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हरी झंडी दे दी गई है#

#प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिले के प्रभारी प्रकाश पाल को रैली का प्रभारी भी बनाया गया है#

#हरदोई : जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक के अनुसार प्रकाश पाल ने बताया आज प्रधानमंत्री की रैली के संबंध में पीएमओ द्वारा दूरभाष पर सहमति प्रदान करते हुए रैली के संबंध में प्रस्तावित मैदान सहित अन्य विवरण मांगे गए हैं जिस संबंध में लगातार प्रदेश संगठन से वार्ता करते हुए पीएमओ को सूचना दे दी गई है। रैली स्थल के संबंध में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज तथा जिला प्रभारी द्वारा सीएसएन ग्राउंड का निरीक्षण भी किया गया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments