Breaking News

#हरदोई:- स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन मा0 मंत्री एवं विधायकगणों द्वारा किया जायेगा - सी0एम0ओ0#


#हरदोई:- स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन मा0 मंत्री एवं विधायकगणों द्वारा किया जायेगा - सी0एम0ओ0#

#हरदोई : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ओपी तिवारी ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 18 से 23 अप्रैल 2022 तक ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा और स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन/शुभारम्भ मा0 मंत्री एवं विधायकगणों द्वारा किया जायेगा#
#हरदोई : उन्होने बताया कि 18 अप्रैल को बावन में मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेद्य श्री नितिन अग्रवाल, 19 को अहिरोरी में मा0 सांसद श्री जय प्रकाश रावत व मल्लावां व माधौगंज में मा0 विधायक श्री आशीष कुमार सिंह आशू, 20 को हरियावां व टड़ि़यावां में मा0 विधायक श्याम प्रकाश, हरपालपुर में मा0 विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह रानू, साण्डी में मा0 विधायक प्रभाष कुमार, बिलग्राम में मा0 विधायक आशीष सिंह आशू व भरावन में मा0 सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, 21 को सुरसा में प्रभाष कुमार, पिहानी में श्री श्याम प्रकाश, बेहन्दर में मा0 विधायक श्री रामपाल वर्मा, 22 को सण्डीला में मा0 विधायक श्रीमती अलका अर्कवंशी, कोथावां में श्री रामपाल वर्मा तथा 23 अप्रैल 2022 को भरखनी में श्री मानवेन्द्र सिंह रानू, शाहाबाद व टोडरपुर में मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी और स्वास्थ्य इकाई कछौना में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन/शुभारम्भ मा0 सदस्य विधान परिषद सदस्य श्री अशोक अग्रवाल द्वारा किया जायेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments