Breaking News

#हरदोई:- समस्त ब्लाक स्तरीय इकाईयों पर 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा #डॉ0 ओ0पी0 तिवारी#


#हरदोई:- समस्त ब्लाक स्तरीय इकाईयों पर 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा #डॉ0 ओ0पी0 तिवारी#

#हरदोई : आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में जिला विकास अधिकारी ए0पी0 सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ०पी० तिवारी की अध्यक्षता में 06 दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत समस्त ब्लाक स्तरीय इकाईयों पर 18 अप्रैल 2022 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य प्रत्येक ब्लाक स्तरीय इकाई पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेलकूद, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रसार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग, तथा आयुष्मान भारत साचीज द्वारा मेले में स्टाल तथा अन्य गतिविधियां की जायेगी#
#उन्होने बताया है कि जनपद में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन 18 अप्रैल को बावन में, 19 अप्रैल को अहिरोरी, मल्लावां व माधौगंज में, 20 अप्रैल को हरियावां, टडियावां, हरपालपुर, साण्डी, बिलग्राम तथा भरावन में, 21 अप्रैल को सुरसा, पिहानी तथा बेहन्दर में, 22 अप्रैल को सण्डीला तथा कोथावां में, 23 अप्रैल को भरखनी, शाहाबाद, टोडरपुर तथा कछौना में आयोजित किये जायेंगे#
#मेले में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवायें, परिवार कल्याण के अन्तर्गत स्थायी तथा अस्थायी विधियों के उपयोग हेतु परामर्श व सेवा, संचारी एवं गैर संचारी रोग सम्बन्धी परामर्श व सेवा, नेत्र परीक्षण/नेत्र विशेषज्ञ सेवायें, क्षय रोग/कुष्ठ रोग की जॉच व परामर्श तथा साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाओं के साथ साथ जनपद स्तर पर फिजीशियन, प्रसूति एवं गायनी, बालरोग, दन्त चिकित्सा आदि की निःशुल्क परीक्षण, जॉच उपचार तथा औषधि वितरण की व्यवस्था की गयी है#
#डिपार्टमेन्ट ऑफ फूड सेफ्टी द्वारा मेंले में स्टाल लगाकर खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जॉच के सम्बन्ध में जानकारी देना, आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर लोगो को आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, योग व औषधि की जानकारी, घरेलू पद्धति से उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेले में स्टाल लगाकर पोषण अभियान टेक होम राशन कुपोषण आदि की जानकारी दी जायेगी तथा विभाग द्वारा गोद भराई जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ग्रामीण एवं शहरी विकास द्वारा मेले के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी जायेगी एवं कार्यक्रम स्थल पर पेयजल आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी। विकलांग कल्याण विभाग द्वारा विकलांगता की जॉच एवं प्रमाण पत्र वितरण हेतु स्टाल लगाया जायेगा, साथ ही आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जायेंगें तथा प्रदेश सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा#
#मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए ब्लाक स्तर पर एक नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य समिति का अध्यक्ष तथा खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक चिकित्सा इकाई प्रभारी समिति के समन्वयक होगे#
#बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी पीके मिश्रा व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित आयोजन से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित रहे#

रामप्रकाश त्रिपाठी ( यू०पी०- हेड ) खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट

No comments